Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > Actress Become IAS Officer: फिल्मी ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह IAS बनी थी यह एक्ट्रेस, आज भी कर रही देश सेवा

Actress Become IAS Officer: फिल्मी ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह IAS बनी थी यह एक्ट्रेस, आज भी कर रही देश सेवा

Actress Become IAS Officer: फिल्मों की दुनिया का चमकता एक ऐसा सितारा जिसने ग्लैमर से अपना नाता तोड़कर संघर्ष और देश सेवा का रास्ता चुना. तैयारी की और आईएएस बन गईं. जानें एक्ट्रेस के बारे में.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 31, 2025 09:14:46 IST

Actress Become IAS Officer: कहते हैं कि किस्मत जब मेहरबान होती है तो आपके दोनों हाथ में लड्डू होते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक अभिनेत्री के साथ ज्यादातर बच्चों का बचपन अक्सर खिलौने और मासूमियत भरी शरारत के बीच व्यतीत होता है. हालांकि, कुछ बच्चों को जन्म के बाद जिम्मेदारियों से भरा जीवन होता है. यहां पर जिस एक्ट्रेस की बात की जा रही है वह हैं एचएस कीर्तिना. कीर्तिना का बचपन कैमरे की फ्लैश लाइट, सेट की हलचल और तालियों की गूंज के बीच गुजरा. वे कन्नड़ फिल्म में एक उभरती बाल कलाकार रहीं और अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज भी किया. लेकिन उनके मुकद्दर में कुछ और ही करने को था. उन्होंने ग्लैमर से भरी चमक-दमक वाली जिंदगी को जल्दी ही बाय-बाय कहा और सेवा से जुड़ा रास्ता चुना.

जब KAS अधिकारी बनीं

कर्नाटक की जानी-पहचानी मासूम बच्ची ने अपने दिल में देश सेवा का सपना पाल रखा था. कीर्तिना ने अपने मन की आवाज को सुना और पिता की इच्छा के अनुरूप एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सक्सेस से भरी अपनी एक्टिंग वाली लाइफ को गुडबाय कहकर पढ़ाई की तरफ रुख किया और प्रशासनिक सेवा की तरफ कदम बढ़ाया. एक तरफ जो लोग शोहरत को थामें रखना चाहते हैं, वहीं कीर्तिना ने सादा जीवन जीने के साथ सेवा और संघर्ष का मार्ग चुना. उन्होंने कड़ी मेहनत की और कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हुए साल 2011 में परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने लगभग दो सालों तक KAS अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दीं. जिसने उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था को काफी करीब से समझने का मौका दिया.

Train Late Running 1

फिर तय किया IAS का सफर

कीर्तिना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने UPSC की तैयारी करना स्टार्ट कर दी. वे साल 2013 से तैयारियों में जुट गईं. सफर आसान नहीं था और पांच बार उन्हें असफलता मिली. अपनी इच्छा शक्ति को बटोरते हुए उन्होंने छटवीं बार में यूपीएससी परीक्षा पास की. उनका धैर्य और ताकत उनकी बड़ी ताकत रही. कीर्तिना ने 167वीं रैक प्राप्त करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवाएं दीं. आईएएस बनने के बाद कीर्तिना को मांड्या जिले में सहायक आयुक्त के रूप में काम करने का मौका मिला. उन्होंने संवेदनशीलता और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया. कीर्तिना ने यह प्रूफ कर दिया कि अगर कोई सच्चे मन से किसी काम को करे तो सफलता अवश्य मिलती है. बता दें कि फिलहाल, एचएस कीर्तना जिला पंचायत, चिक्कमगलुरु के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं. उनकी कहानी लोगों को और एस्पिरेंट को काफी मोटिवेट करती है.

MORE NEWS

Home > जनरल नॉलेज > Actress Become IAS Officer: फिल्मी ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह IAS बनी थी यह एक्ट्रेस, आज भी कर रही देश सेवा

Actress Become IAS Officer: फिल्मी ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह IAS बनी थी यह एक्ट्रेस, आज भी कर रही देश सेवा

Actress Become IAS Officer: फिल्मों की दुनिया का चमकता एक ऐसा सितारा जिसने ग्लैमर से अपना नाता तोड़कर संघर्ष और देश सेवा का रास्ता चुना. तैयारी की और आईएएस बन गईं. जानें एक्ट्रेस के बारे में.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 31, 2025 09:14:46 IST

Actress Become IAS Officer: कहते हैं कि किस्मत जब मेहरबान होती है तो आपके दोनों हाथ में लड्डू होते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक अभिनेत्री के साथ ज्यादातर बच्चों का बचपन अक्सर खिलौने और मासूमियत भरी शरारत के बीच व्यतीत होता है. हालांकि, कुछ बच्चों को जन्म के बाद जिम्मेदारियों से भरा जीवन होता है. यहां पर जिस एक्ट्रेस की बात की जा रही है वह हैं एचएस कीर्तिना. कीर्तिना का बचपन कैमरे की फ्लैश लाइट, सेट की हलचल और तालियों की गूंज के बीच गुजरा. वे कन्नड़ फिल्म में एक उभरती बाल कलाकार रहीं और अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज भी किया. लेकिन उनके मुकद्दर में कुछ और ही करने को था. उन्होंने ग्लैमर से भरी चमक-दमक वाली जिंदगी को जल्दी ही बाय-बाय कहा और सेवा से जुड़ा रास्ता चुना.

जब KAS अधिकारी बनीं

कर्नाटक की जानी-पहचानी मासूम बच्ची ने अपने दिल में देश सेवा का सपना पाल रखा था. कीर्तिना ने अपने मन की आवाज को सुना और पिता की इच्छा के अनुरूप एक बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सक्सेस से भरी अपनी एक्टिंग वाली लाइफ को गुडबाय कहकर पढ़ाई की तरफ रुख किया और प्रशासनिक सेवा की तरफ कदम बढ़ाया. एक तरफ जो लोग शोहरत को थामें रखना चाहते हैं, वहीं कीर्तिना ने सादा जीवन जीने के साथ सेवा और संघर्ष का मार्ग चुना. उन्होंने कड़ी मेहनत की और कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की तैयारी करते हुए साल 2011 में परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने लगभग दो सालों तक KAS अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दीं. जिसने उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था को काफी करीब से समझने का मौका दिया.

Train Late Running 1

फिर तय किया IAS का सफर

कीर्तिना यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने UPSC की तैयारी करना स्टार्ट कर दी. वे साल 2013 से तैयारियों में जुट गईं. सफर आसान नहीं था और पांच बार उन्हें असफलता मिली. अपनी इच्छा शक्ति को बटोरते हुए उन्होंने छटवीं बार में यूपीएससी परीक्षा पास की. उनका धैर्य और ताकत उनकी बड़ी ताकत रही. कीर्तिना ने 167वीं रैक प्राप्त करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवाएं दीं. आईएएस बनने के बाद कीर्तिना को मांड्या जिले में सहायक आयुक्त के रूप में काम करने का मौका मिला. उन्होंने संवेदनशीलता और ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया. कीर्तिना ने यह प्रूफ कर दिया कि अगर कोई सच्चे मन से किसी काम को करे तो सफलता अवश्य मिलती है. बता दें कि फिलहाल, एचएस कीर्तना जिला पंचायत, चिक्कमगलुरु के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं. उनकी कहानी लोगों को और एस्पिरेंट को काफी मोटिवेट करती है.

MORE NEWS