Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > ‘सिगरेट’ को हिंदी में क्या कहते हैं? बीड़ी तो बिल्कुल भी नहीं, 99 फीसदी लोगों को नहीं पता होगा जवाब

‘सिगरेट’ को हिंदी में क्या कहते हैं? बीड़ी तो बिल्कुल भी नहीं, 99 फीसदी लोगों को नहीं पता होगा जवाब

Cigarette in hindi: सिगरेट को हिंदी में बीड़ी नहीं, बल्कि 'धूम्रपान की छड़ी' कहते हैं. हालाँकि, इसे आम तौर पर सिगरेट के नाम से ही जाना जाता है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 27, 2025 16:24:06 IST

Cigarette in hindi: हम सभी जानते हैं कि सिगरेट पीना हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. फिर भी, अगर किसी को इसकी लत लग जाती है, तो उसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है. लेकिन शायद ही कोई जानता हो कि इसका कोई हिंदी नाम भी है. अगर आपको कुछ याद आ रहा है, तो उसे आज़माकर देखिए; कौन जाने, शायद आपको कुछ याद आ जाए.

कौन है एशिया की पहली महिला लोको पायल? इस तारीख को होंगी रिटायर

हम सभी जानते हैं कि सिगरेट पीना हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. फिर भी, अगर किसी को इसकी लत लग जाती है, तो उसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है. खैर, आज हम आपके लिए एक सवाल लेकर आए हैं: सिगरेट का हिंदी शब्द क्या है? सवाल उतना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसका जवाब आसान भी नहीं है.

सिगरेट का हिंदी शब्द क्या है?

हम कुछ चीज़ों को जैसी हैं वैसी ही मान लेते हैं। ऐसी ही एक चीज़ है सिगरेट. हमने इसे हमेशा इसी तरह सुना है. क्या आपने कभी सोचा है कि क्या इसका कोई हिंदी नाम हो सकता है? सिगरेट का हिंदी शब्द क्या है, जो हमारी सेहत को बर्बाद कर सकती है? शायद जिन लोगों को इसकी लत है, उन्हें भी इसका जवाब न पता हो. तो आपको बता दें कि सिगरेट को हिंदी में बीड़ी नहीं, बल्कि ‘धूम्रपान दंडिका’ कहते हैं. हालाँकि, इसे आम तौर पर सिगरेट के नाम से ही जाना जाता है.

‘बीड़ी’ का अंग्रेज़ी नाम अलग है!

बीड़ी का आविष्कार भारत में 17वीं शताब्दी में हुआ था. यह एक शुद्ध देशी नशा है, जिसे 1930 में व्यवसाय के रूप में अपनाया गया. देश में लगभग 30 लाख लोग इसके उत्पादन में लगे हैं. अंग्रेज़ी में बात करें तो भारत में बीड़ी को कई तरह से लिखा जाता है – BIDI, BIRI, और BEEDI. लेकिन अंग्रेज़ी में इसे Bidi-e लिखा जाता है, यानी बीड़ी का कोई अंग्रेज़ी नाम नहीं है; इसे बस बीड़ी कहते हैं.

रावण के 10 सिर के क्या है मतलब? जानें पीछे छुपा रहस्य जो हर कोई नहीं जानता

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?