Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > CUET UG 2026: सीयूईटी के आवेदन प्रोसेस हुई स्टार्ट, ये है फॉर्म भरने से लेकर फीस जमा करने तक की डिटेल!

CUET UG 2026: सीयूईटी के आवेदन प्रोसेस हुई स्टार्ट, ये है फॉर्म भरने से लेकर फीस जमा करने तक की डिटेल!

CUET UG 2026: अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जाने पूरी डिटेल.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 3, 2026 23:01:16 IST

Mobile Ads 1x1

CUET UG 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. जो छात्र सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट, डीम्ड और सरकारी संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने का प्लान कर रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के ज़रिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

CUET UG 2026 के एप्लीकेशन अब शुरू हो गए हैं. जो छात्र एलिजिबल हैं उन्हें आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म सबमिट करने से पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सब्जेक्ट मैपिंग, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फीस की डिटेल्स ध्यान से देख लें. CUET UG 2026 लॉगिन सुविधा भी नए रजिस्ट्रेशन के लिए एक्टिवेट कर दी गई है.

जान लें परीक्षा की तारीख

जारी शेड्यूल के अनुसार, CUET UG 2026 परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा भारत और विदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी. NTA ने पहले ही परीक्षा पैटर्न और सब्जेक्ट चुनने के नियमों में बदलाव की घोषणा की थी. उम्मीदवार अब क्लास 12 में पढ़े गए सब्जेक्ट्स की परवाह किए बिना पांच सब्जेक्ट्स तक चुन सकते हैं.

सही से देख लें नोटिफिकेशन

NTA ने 3 जनवरी को CUET UG 2026 का डिटेल्ड नोटिफिकेशन, इन्फॉर्मेशन ब्रोशर, एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के साथ जारी किया. एजेंसी ने पहले ही एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी थी. CUET UG देश भर की 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और 300 से ज़्यादा हिस्सा लेने वाले कॉलेजों द्वारा दिए जाने वाले अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. NTA अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों की ज़्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए CUET UG 2026 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित करेगा. हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटी द्वारा दिए जाने वाले अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने के लिए एजेंसी ने यह टेस्ट छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया है.

CUET UG 2026 के लिए आवेदन कैसे करें

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरें

स्टेप 4: क्वालिफिकेशन और एकेडमिक डिटेल्स डालें

स्टेप 5: बताए गए फॉर्मेट के अनुसार फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की हुई इमेज अपलोड करें

स्टेप 6: ऑनलाइन मोड से एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें

स्टेप 7: CUET UG 2026 एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए डाउनलोड करें

CUET UG फॉर्म 30 जनवरी 2026 को रात 11:50 बजे तक लाइव रहेगा. क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के ज़रिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 को रात 11:50 बजे तक है. उम्मीदवारों को 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक रात 11:50 बजे तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की अनुमति दी गई है. वहीं, CUET UG ऑफिशियल वेबसाइट के लिए स्टूडेंट्स cuet.nta.nic.in और NTA वेबसाइट: nta.ac.in है.

MORE NEWS