Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > कहां से आया Fan शब्द? जानें इसका रोचक इतिहास

कहां से आया Fan शब्द? जानें इसका रोचक इतिहास

Fan Word Origin: फैन शब्द तो आप सभी बोलते और सुनते है, लेकिन क्या आप जानते है कि यह शब्द आया कहां से?

Written By: shristi S
Last Updated: September 29, 2025 13:39:35 IST

Fan Meaning History: कल हुए India- Paksitan मैच में भारी संख्या में फ़ैन अपने देश को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम पहुंचे, वहीं कुछ ने टीवी पर इस मैच को देखा. हार हो या जीत दोनों देशो के फैन अपने खिलाड़ियों के समर्थन में खड़े दिखे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैन शब्द आखिर आया कहां से और इसका इतिहास क्या है? आज हम जानेंगे कि इस छोटे से शब्द ने पूरे देश में कैसे हिस्सा बना. 

कहां से आया फ़ैन शब्द?

‘फ़ैन’ शब्द की जड़ें अमेरिका से जुड़ी हैं. साल 1887 में पहली बार इसका उल्लेख मिलता है. उस समय टेड सुलीवॉन, जो सेंट लुईस ब्राउन्ज़ बेसबॉल टीम के मैनेजर थे, ने इस शब्द को लोकप्रिय बनाने का श्रेय पाया. फिलाडल्फ़िया की एक खेल पत्रिका ‘स्पोर्टिंग लाइफ़’ ने इस बात को दर्ज किया कि टेड सुलीवॉन ने ही सबसे पहले बेसबॉल के दीवानों के लिए ‘फ़ैन’ शब्द का प्रयोग किया. यह शब्द वास्तव में ‘फ़ैनेटिक’ (Fanatic) का छोटा रूप था, जिसका अर्थ है कट्टर, अत्यधिक जुनूनी समर्थक.

टेड सुलीवॉन और ‘फ़ैनेटिक’ से ‘फ़ैन’ तक

सुलीवॉन के मुताबिक़, उनकी टीम के मालिक क्रिस वॉन दर अहे के साथ काम करते समय उन्हें बार-बार ऐसे लोगों से सामना करना पड़ता जो टीम के संचालन में दखल देते. ये लोग बेसबॉल के बेहद दीवाने थे और हर छोटी-बड़ी बात में राय देने लगते. सुलीवॉन ने मज़ाक में उन्हें ‘फ़ैनेटिक्स’ कहा. इस पर क्रिस ने हँसते हुए कहा कि क्यों न इन्हें ‘फ़ैन्ज़’ कहें?  यह छोटा और चटपटा शब्द सबको पसंद आ गया और धीरे-धीरे यह मीडिया और खिलाड़ियों की ज़ुबान पर चढ़ गया.

पुराने शब्दों को पीछे छोड़ता ‘फ़ैन’

‘फ़ैन’ शब्द के प्रचलन से पहले दर्शकों के लिए ‘फ़िएन्ड’ (Fiend, 1865) और ‘क्रैंक’ (Crank, 1882) जैसे शब्द इस्तेमाल किए जाते थे. लेकिन ‘फ़ैन’ का उच्चारण आसान था और इसमें एक हल्का-फुल्का हास्य भी झलकता था. यही वजह रही कि 20वीं सदी की शुरुआत तक यह शब्द अमेरिकी खेल पत्रकारिता और दर्शकों के बीच गहराई से स्थापित हो चुका था. 1901 के एक शब्दकोश में भी यह दर्ज किया गया कि संवाददाताओं में ‘फ़ैन’ शब्द खूब चलन में है.

फ़ैनडम से लेकर फ़ैन क्लब तक

‘फ़ैन’ शब्द इतना लोकप्रिय हुआ कि इससे कई नए शब्दों और परंपराओं का जन्म हुआ:

  • Fan mail (1924) – जब दर्शक अपने पसंदीदा सितारों को पत्र लिखने लगे.
  • Fan letter (1932) – औपचारिक पत्रों का रूप.
  • Fan club (1941) – किसी स्टार या टीम के समर्थकों का संगठित समूह.
  • Fanzines (1940 के दशक में) – साइंस फ़िक्शन के प्रशंसकों द्वारा निकाले जाने वाले पत्र-पत्रिकाएं.

धीरे-धीरे यह शब्द केवल खेल तक सीमित नहीं रहा बल्कि सिनेमा, संगीत और साहित्य तक फैल गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?