Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > पर्वतों के बारे में आप कितना जानते है? इस क्विज के जरिए करें खुद को टेस्ट

पर्वतों के बारे में आप कितना जानते है? इस क्विज के जरिए करें खुद को टेस्ट

Mountain Quiz: पर्वतों के बारे में आप कितना जानते है, आइए इस क्विज के जरिए खुद को टेस्ट करें और देखें आपके कितने जवाब सही है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 5, 2025 16:22:36 IST

GK Quiz on Mountains: पर्वत (Mountains) न सिर्फ पृथ्वी की खूबसूरती बढ़ाते हैं, बल्कि ये हमारे पर्यावरण, जलवायु और जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. हिमालय जैसे पर्वत श्रृंखलाएं नदियों का स्रोत हैं, जबकि अरावली जैसे पुराने पर्वत भारत के भूगोल का अहम हिस्सा हैं. पर्वतों से हमें न केवल प्राकृतिक संसाधन मिलते हैं, बल्कि ये साहस, रोमांच और संस्कृति का प्रतीक भी हैं. तो आइए, जानते हैं आप पर्वतों के बारे में कितना जानते हैं, इस मज़ेदार GK क्विज़ के ज़रिए!

 पर्वतों (Mountains) पर सामान्य ज्ञान क्विज़

प्रश्न 1. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
A) माउंट एवरेस्ट
B) कंचनजंगा
C) धौलागिरी
D) नंदा देवी
 

प्रश्न 2. माउंट एवरेस्ट किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है?
A) हिमालय
B) आल्प्स
C) रॉकी
D) एंडीज़
 

प्रश्न 3. अरावली पर्वत श्रृंखला भारत के किस राज्य में मुख्य रूप से फैली हुई है?
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) मध्य प्रदेश
D) महाराष्ट्र
 

प्रश्न 4. नंदा देवी चोटी भारत के किस राज्य में स्थित है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) सिक्किम
D) अरुणाचल प्रदेश
 

प्रश्न 5. दुनिया की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
A) आल्प्स
B) एंडीज़
C) हिमालय
D) रॉकी

प्रश्न 6. कौन-सा पर्वत भारत और चीन की सीमा बनाता है?
A) सतपुड़ा
B) अरावली
C) काराकोरम
D) विन्ध्य
 

प्रश्न 7. “गॉडविन ऑस्टिन” किस पर्वत का दूसरा नाम है?
A) K2
B) धौलागिरी
C) कंचनजंगा
D) मकालू
 

प्रश्न 8. विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाएँ किस क्षेत्र में स्थित हैं?
A) उत्तर भारत
B) दक्षिण भारत
C) मध्य भारत
D) पूर्वोत्तर भारत
 

प्रश्न 9. कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला मानी जाती है?
A) अरावली
B) हिमालय
C) नीलगिरी
D) सतपुड़ा
 

प्रश्न 10. हिमालय पर्वत की उत्पत्ति किस कारण से हुई थी?
A) ज्वालामुखी विस्फोट
B) प्लेटों के टकराने से
C) समुद्र के जमने से
D) भूकंप से

यहां देखें सही जवाब

1. B) कंचनजंगा
2. A) हिमालय
3. B) राजस्थान
4. B) उत्तराखंड
5. B) एंडीज़
6. C) काराकोरम
7. A) K2
8. C) मध्य भारत
9. A) अरावली
10.  B) प्लेटों के टकराने से

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?