Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में कितना जानते हैं आप? इस क्विज से करें पता

भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में कितना जानते हैं आप? इस क्विज से करें पता

Quiz on Indian History: भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में आप कितना जानते है, आइए इस क्विज के माध्यम से जानें.

Written By: shristi S
Last Updated: October 3, 2025 17:43:56 IST

Indian History Quiz: भारतीय इतिहास दुनिया के सबसे प्राचीन और समृद्ध इतिहासों में से एक है. यहां सिंधु घाटी सभ्यता से लेकर मौर्य और गुप्त साम्राज्य तक महान सभ्यताएं उभरीं. समय-समय पर मुगल और ब्रिटिश जैसे विदेशी शासक आए और भारत के सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जीवन को प्रभावित किया. भारतीय इतिहास को जानना हमें अपनी संस्कृति, संघर्ष और गौरवशाली परंपराओं से जोड़ता है. इस क्विज़ के माध्यम से हम भारत के अतीत को मज़ेदार ढंग से याद करेंगे.

भारतीय इतिहास क्विज़ (MCQs)

Q1. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख बंदरगाह कौन सा था?
a) लोथल
b) पाटलिपुत्र
c) उज्जैन
d) कांचीपुरम

Q2. ‘मुद्राराक्षस’ नामक नाटक किसके दरबार में रचा गया?
a) हर्षवर्धन
b) चंद्रगुप्त मौर्य
c) समुद्रगुप्त
d) विक्रमादित्य

Q3. प्लासी का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
a) 1757
b) 1764
c) 1857
d) 1799

Q4. “भारतीय संविधान की आत्मा” किसे कहा गया है?
a) मौलिक अधिकार
b) मौलिक कर्तव्य
c) प्रस्तावना
d) नीति निदेशक तत्व

Q5. कौन सा शासक “देवनामप्रिय प्रियदर्शी” की उपाधि से जाना जाता था?
a) अशोक
b) हर्ष
c) समुद्रगुप्त
d) चंद्रगुप्त द्वितीय

Q6. 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था?
a) अंग्रेजों की भूमि नीति
b) कारतूसों में गाय व सूअर की चर्बी का प्रयोग
c) लगान की अधिक दरें
d) अंग्रेज अधिकारियों का अत्याचार

Q7. “भारत छोड़ो आंदोलन” कब शुरू हुआ था?
a) 1920
b) 1930
c) 1942
d) 1947

Q8. “जय जवान, जय किसान” का नारा किसने दिया?
a) महात्मा गांधी
b) सुभाष चंद्र बोस
c) जवाहरलाल नेहरू
d) लाल बहादुर शास्त्री

Q9. दादाभाई नौरोजी किस सिद्धांत के लिए प्रसिद्ध हैं?
a) पूर्ण स्वराज
b) आध्यात्मिक समाज
c) ड्रेन थ्योरी
d) स्वराज पार्टी

Q10. किस स्वतंत्रता सेनानी को “लोकमान्य” की उपाधि मिली थी?
a) लाला लाजपत राय
b) बाल गंगाधर तिलक
c) बिपिन चंद्र पाल
d) सुभाष चंद्र बोस

यहां देखें सही जवाब

1. a) लोथल
2. b) चंद्रगुप्त मौर्य
3. a) 1757
4.  c) प्रस्तावना
5. a) अशोक
6. b) कारतूसों में गाय व सूअर की चर्बी का प्रयोग
7. c) 1942
8. d) लाल बहादुर शास्त्री
9. c) ड्रेन थ्योरी
10. b) बाल गंगाधर तिलक

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?