Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > भारत के राज्यों के बारे में कितना जानते हैं आप? क्विज के माध्यम से करें खुद को टेस्ट

भारत के राज्यों के बारे में कितना जानते हैं आप? क्विज के माध्यम से करें खुद को टेस्ट

General Knowledge Quiz on Indian States: आज हम सवाल करेगें कि आप भारत के राज्य के बारे में  कितना जानते है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-03 16:52:27

Quiz On Indian State: भारत एक विशाल और विविधताओं से भरा हुआ देश है. यहां 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिनमें अलग-अलग भाषाएं, परंपराएं, भोजन, पहनावा और संस्कृति देखने को मिलती है. हर राज्य अपनी विशिष्ट पहचान और योगदान के लिए जाना जाता है जैसे पंजाब और हरियाणा को “अन्न भंडार”, असम को “चाय की भूमि”, केरल को “मसालों का बागान” और राजस्थान को “रेगिस्तानी राज्य” कहा जाता है. भारतीय राज्यों की यह विविधता ही हमारे देश को अनोखा बनाती है. आइए नीचे दिए गए क्विज  के जरिए जानें कि आप भारत के बारे में कितना जानते है. 

भारतीय राज्यों पर क्विज़ प्रश्न (MCQs)

Q1. भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा है?
a) मध्य प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) राजस्थान
d) उत्तर प्रदेश

Q2. भारत का सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा है?
a) त्रिपुरा
b) गोवा
c) सिक्किम
d) मणिपुर

Q3. किस राज्य को “भारत का अन्न भंडार” कहा जाता है?
a) पंजाब और हरियाणा
b) उत्तर प्रदेश
c) बिहार
d) मध्य प्रदेश

Q4. भारत का कौन सा राज्य “चाय उत्पादन” के लिए सबसे प्रसिद्ध है?
a) असम
b) मेघालय
c) केरल
d) तमिलनाडु

Q5. “कोणार्क का सूर्य मंदिर” किस राज्य में स्थित है?
a) ओडिशा
b) कर्नाटक
c) आंध्र प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल

Q6. भारत का कौन सा राज्य “सात बहनों” (Seven Sisters) में शामिल नहीं है?
a) असम
b) नागालैंड
c) मेघालय
d) सिक्किम

Q7. सांभर झील, भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील, किस राज्य में है?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) ओडिशा
d) उत्तर प्रदेश

Q8. “कुंभ मेला” मुख्य रूप से किन राज्यों में आयोजित होता है?
a) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
b) बिहार और झारखंड
c) राजस्थान और मध्य प्रदेश
d) महाराष्ट्र और गुजरात

Q9. किस राज्य को “भारत का मसालों का बागान” कहा जाता है?
a) केरल
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) आंध्र प्रदेश

Q10. भारत का कौन सा राज्य “केसर उत्पादन” के लिए प्रसिद्ध है?
a) जम्मू और कश्मीर
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) पंजाब

यहां देखें सही उत्तर

1. c) राजस्थान
2. b) गोवा
3.  a) पंजाब और हरियाणा
4.  a) असम
5. a) ओडिशा
6. d) सिक्किम
7. b) राजस्थान
8. a) उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
9. a) केरल
10. a) जम्मू और कश्मीर

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?