पीएम के न होने पर PMO कैसे करता है काम?
नॉर्मल काम जारी रहता है: नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में मेन PMO नॉर्मल तरीके से काम करता रहता है, जिसमें दूसरे अधिकारी फाइलों पर काम करते हैं, ज़रूरी मामलों को संभालते हैं, और मिनिस्ट्रीज़ के साथ कोऑर्डिनेट करते हैं.
PM के साथ जाने वाली टीम: प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और दूसरे सीनियर अधिकारियों की एक छोटी और काबिल टीम उनके साथ जाती है.
टेक्निकल और सिक्योरिटी इंतज़ाम: दौरे की जगह पर एक सुरक्षित कम्युनिकेशन नेटवर्क और ज़रूरी टेक्निकल सुविधाएं बनाई जाती हैं ताकि प्रधानमंत्री देश में कहीं से भी ज़रूरी फाइलों को प्रोसेस कर सकें और फैसले ले सकें. आज के डिजिटल ज़माने में, PM लगभग कहीं से भी काम कर सकते हैं.