Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > ऐसा अनोखा देश जहां है 11 टाइम जोन, यहां लोग नाश्ता और खाना करते है साथ

ऐसा अनोखा देश जहां है 11 टाइम जोन, यहां लोग नाश्ता और खाना करते है साथ

Interesting Fact of Russia: आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने वाले है, जहां 11 टाइम जोन है. आइए इस पूरी खबर को विस्तार से जानें.

Written By: shristi S
Last Updated: October 3, 2025 15:02:44 IST

Russia Time Zones: जैसा की सभी जानते है कि रुस और यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine War) हर वक्त चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन आज हम रुस को युद्ध के लिए नहीं बल्कि उसके भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं पर बात करेंगे. क्या आप जानते है कि रुस दुनिया का ऐसा देश है जहां सुबह और रात एक साथ होती है? मतलब की एक ही वक्त पर एक जगह लोग नाश्ता कर रहे होते है तो दुसरी तरफ लोग रात का खाना खाते है. 

रुस का विशाल भौगोलिक विस्तार 

रूस की यह खासियत इसके विशाल भौगोलिक विस्तार के कारण है. यह देश 11 अलग-अलग टाइम जोन में फैला हुआ है. इसी वजह से यहां का मौसम और दिन-रात का चक्र अलग-अलग हिस्सों में बिल्कुल अलग होता है. मई से जुलाई तक करीब 76 दिनों तक रूस के कुछ हिस्सों में दिन चलता रहता है, तो कुछ हिस्सों में रात का अंधेरा छाया रहता है. इसी कारण रूस को कभी-कभी ‘कंट्री ऑफ मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है.

रुस को दुसरा नाम

रूस की खासियत केवल इसकी टाइम जोन या दिन-रात के अनोखे पैटर्न तक सीमित नहीं है. यह देश शराब के इतिहास और संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. रूस को अक्सर ‘फादर ऑफ वोदका’ कहा जाता है, क्योंकि वोदका का पहला इस्तेमाल यहीं हुआ था. हालांकि रूस में शराब पीने की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आम हैं, और हर साल लाखों लोग इसकी वजह से जान गंवाते हैं. रूस में समाज और संस्कृति के अनोखे पहलू भी देखने को मिलते हैं. यहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है और ऐतिहासिक रूप से महिलाओं का वर्चस्व भी देखा गया है. एक समय ऐसा था जब पुरुषों को दाढ़ी रखने पर टैक्स देना पड़ता था.

जानवरो के लिए रुसियो का प्यार

जानवरों के प्रति रूसियों का प्रेम भी बेहद खास है. यहां  इंसानों के लिए घर न हो, लेकिन लोमड़ियों जैसे जानवरों के लिए अलग से रहने की व्यवस्था की जाती है और अगर हम रूस के शहरों की बात करें तो मर्मंस्क का नाम अनिवार्य रूप से आता है. यहां की लंबी गर्मियों के दौरान सूरज इतना तेज होता है कि दिन और रात का कोई अहसास ही नहीं रहता. सूरज कभी पूरी तरह डूबता नहीं, बल्कि आसमान में लगातार घूमता रहता है. ऐसे में मर्मंस्क की जिंदगी एक अलग ही अनुभव बन जाती है, जहां समय और अंधकार का बोध लगभग समाप्त हो जाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?