Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > एक घंटे में पार्सल डिलीवरी! जानें कैसे इस नई टेक्नोलॉजी ने बदल दी लॉजिस्टिक्स की दुनिया

एक घंटे में पार्सल डिलीवरी! जानें कैसे इस नई टेक्नोलॉजी ने बदल दी लॉजिस्टिक्स की दुनिया

Delivery Spacecraft Technique: आज हम आपको एक ऐसी टेक्नोलॉजी के बारे में बताने वाले हैं जो मात्र 1 घंटे में दुसरे देश का पार्सल आपके घर में पहुंचा देगा.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-10-08 12:45:39

Space Parcel Delivery: आज के आधुनिक काल में हर चीजे काफी तेजी से बदली है, चाहें वह बात करने का जरिया हो या फिर सामन मंगवाने का. पार्सल डिलीवरी का व्यवसाय भी इसी तरह तेजी से बदलता जा रहा है. जहां काफी क्विक कॉमर्स कंपनिया 10 से 15 मिनट में घर का सामान डिलवर कर रही है, वहीं पारंपरिक डिलीवरी सिस्टम में शहर से शहर तक या दुसरे देशों में पार्सल पहुंचाने में कई दिन लग जाते है, लेकिन अब अमेरिका की कंपनी  Inversion ने लॉजिस्टिक्स की दुनिया में एक ऐसा कदम उठाया है, जो पूरी तरह क्रांतिकारी है. उनका दावा है कि अब आपका पार्सल दुनिया के किसी भी कोने में सिर्फ एक घंटे में पहुंच सकता है.

क्या हैं Arc Vehicle?

Inversion ने एरोस्पेस और डिफेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए दुनिया का पहला स्पेस डिलीवरी व्हीकल तैयार किया है, जिसका नाम Arc Vehicle है. यह एक Re-Entry Vehicle है, यानी यह अंतरिक्ष में जाकर सुरक्षित वायुमंडल में लौट सकता है. एक बार में यह वाहन 227 किलो तक का सामान ले जा सकता है.

 

कैसे काम करती है Arc Vehicle?

Arc Vehicle पर पार्सल लोड करने के बाद यह धरती से 1000 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में उड़ान भरता है. वहां से यह सीधे डिलीवरी पॉइंट की ओर बढ़ता है और वायुमंडल में प्रवेश करके पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड करता है. इस वाहन की रफ्तार 25,000 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे पार्सल सिर्फ एक घंटे में दूरी तय कर सकता है.

इमरजेंसी और युद्ध समय में भी होगी उपयोगी

स्पेस डिलीवरी तकनीक केवल तेज़ पार्सल डिलीवरी तक ही सीमित नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह तकनीक युद्ध और इमरजेंसी परिस्थितियों में भी बेहद मददगार साबित हो सकती है. Arc Vehicle स्पेस में लंबी अवधि तक रुक सकता है और इसे 5 साल तक सक्रिय रखा जा सकता है, जिससे यह मुश्किल हालात में भी उपयोगी बनता है.

कम खर्च और ऑटोनोमस संचालन

कंपनी का कहना है कि यह ऑटोनोमस स्पेसक्राफ्ट है और इसे बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे लंबी अवधि में खर्च काफी कम होगा. हालांकि, अभी इस सर्विस की कीमत और लॉन्च की तारीख सार्वजनिक नहीं की गई है. इस तकनीक के साथ, पारंपरिक लॉजिस्टिक्स की धारणाएँ पूरी तरह बदल सकती हैं. कल्पना कीजिए अब सिर्फ कुछ घंटे में अंतरराष्ट्रीय पार्सल आपके दरवाजे पर हो सकता है. भविष्य की डिलीवरी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?