Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > NEET UG 2026 के लिए कर रहे हैं आवेदन, तो न करें इन चीजों को नजरअंदाज, वरना हो सकती है दिक्कत

NEET UG 2026 के लिए कर रहे हैं आवेदन, तो न करें इन चीजों को नजरअंदाज, वरना हो सकती है दिक्कत

NEET UG 2026 Application: NTA ने नीट यूजी 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. अगर आप भी इसके लिए आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

Written By: Munna Kumar
Last Updated: 2026-01-07 11:59:30

NEET UG 2026 Application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2026 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेजों और व्यक्तिगत विवरणों को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. NEET UG के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इन दिशा-निर्देशों को विस्तार से देख सकते हैं.

NTA ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने आधार कार्ड की स्थिति जरूर जांच लें. एजेंसी के अनुसार, आधार कार्ड पूरी तरह वैलिड, अपडेटेड और सही जानकारी के साथ होना चाहिए. आधार में दर्ज नाम, जन्म तिथि, जेंडर, फोटो, पता और बायोमेट्रिक विवरण (जहां लागू हो) बिल्कुल सही होने चाहिए. यदि इनमें किसी तरह की गलती पाई जाती है, तो आवेदन प्रक्रिया या आगे के चरणों में समस्या आ सकती है.

सही फॉर्मेट में होना चाहिए सर्टिफिकेट

इसके अलावा, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए वैलिड और अपडेटेड UDID कार्ड होना भी अनिवार्य बताया गया है. वहीं, आरक्षित श्रेणियों से आने वाले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनका कैटेगरी सर्टिफिकेट सही प्रारूप में, वैध और समय-सीमा के भीतर जारी किया गया हो. NTA ने साफ किया है कि गलत या पुराने दस्तावेजों के कारण आवेदन रद्द भी किया जा सकता है।

मई में हो सकती है परीक्षा

अगर पिछले वर्षों के एग्जाम ट्रेंड्स पर नजर डालें, तो NEET UG 2026 परीक्षा के मई महीने में आयोजित होने की संभावना है. साल 2025 में यह परीक्षा 4 मई को हुई थी, जबकि 2024 में 5 मई और 2023 में 7 मई को NEET UG आयोजित किया गया था. इन्हीं तारीखों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि 2026 में भी परीक्षा मई के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है.

ऐसे करें आवेदन

जो उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर NEET UG 2026 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी होंगी। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करना होगा, जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है. NEET UG 2026 से जुड़ी आगे की सभी अपडेट, नोटिफिकेशन और महत्वपूर्ण सूचनाएं NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी, इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.

MORE NEWS

 

Home > जनरल नॉलेज > NEET UG 2026 के लिए कर रहे हैं आवेदन, तो न करें इन चीजों को नजरअंदाज, वरना हो सकती है दिक्कत

Archives

More News