34
Padma Awards Indian cricket List: हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की है. पद्म पुरस्कार भारत रत्न के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार होता है. पद्म पुरस्कार को 3 भागों में बांटा गया है. पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री. यह पुरस्कार सरकार कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, अभिनय, चिकित्सा, समाज सेवा, खेल और सार्वजनिक मामलों सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों के ‘विशिष्ट योगदान’ को मान्यता देने के लिए देती है. इस साल भी ये पुरस्कार 2 क्रिकेटरों को मिला है. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि पद्म पुरस्कार साल 1954 से लेकर अब तक किन-किन क्रिकेटरों को मिला है. और वो एक क्रिकेटर कौन है जिसे पद्म विभूषण से नवाजा गया.
2026 में किन भारतीय क्रिकेटरों ने पद्म श्री पुरस्कार जीता है?
पूर्व भारतीय पुरुष टीम के कप्तान और 2024 T20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा को वर्तमान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. हरमनप्रीत कौर पिछले साल महिला क्रिकेट में ICC ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय कप्तान बनीं, जब भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब जीता था.
पद्म विभूषण पाने वाले इकलौते क्रिकेटर कौन हैं?
क्रिकेटरों में पद्म विभूषण पुरस्कार केवल एक ही क्रिकेटर को मिला है जिसका नाम सचिन तेंदुलकर है. उन्हें ये पुरस्कार साल 2014 में मिला था. उन्हें यह पुरस्कार इन खासियतों के बदौलत मिला-
100 अंतरराष्ट्रीय शतक
200 टेस्ट मैच
2011 वर्ल्ड कप विजेता
200 टेस्ट मैच
2011 वर्ल्ड कप विजेता
पद्म भूषण पाने वाले क्रिकेटर
सी. के. नायडू- 1956
कपिल देव-1991
सचिन तेंदुलकर- 2008
राहुल द्रविड़- 2013
महेंद्र सिंह धोनी-2018
पद्म श्री पाने वाली महिला क्रिकेटर
डायना एडुलजी- 2002
झूलन गोस्वामी- 2012
मिताली राज- 2015
पद्म श्री पाने वाले पुरुष क्रिकेटर
मंसूर अली खान पटौदी- 1961
विजय मर्चेंट- 1967
सुनील गावस्कर- 1980
बिशन सिंह बेदी- 1970
एहसान मानी- 1983
सौरव गांगुली- 2004
अनिल कुंबले- 2005
वीरेंद्र सहवाग- 2010
विराट कोहली- 2017
विजय मर्चेंट- 1967
सुनील गावस्कर- 1980
बिशन सिंह बेदी- 1970
एहसान मानी- 1983
सौरव गांगुली- 2004
अनिल कुंबले- 2005
वीरेंद्र सहवाग- 2010
विराट कोहली- 2017