Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > रोबोट ने दिखाई इंसानी ताकत! 106 KM तक बिना रुके चलकर बनाया नया रिकॉर्ड

रोबोट ने दिखाई इंसानी ताकत! 106 KM तक बिना रुके चलकर बनाया नया रिकॉर्ड

इंसानों की तरह चलने वाले एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसने बिना रुके 106 किलोमीटर का सफर तय किया. इस चीनी रोबोट का नाम एगिबोट A2 है. आइए इसके बारे में और जानें.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: November 30, 2025 13:08:26 IST

Agibot A2: मैराथन एथलीटों से मुकाबला करने के लिए एक इंसान जैसा रोबोट आ गया है. इसने गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई है. इस ह्यूमनॉइड रोबोट ने बिना किसी इंसानी मदद के 106.28 किलोमीटर की दूरी तय की है.

असल में यह एक चीनी रोबोट है जिसका नाम Agibot A2 है. इस रोबोट ने 106.286 किलोमीटर की दूरी तय की है. जिसने न सिर्फ़ लोगों को हैरान किया बल्कि ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा तय की गई सबसे लंबी दूरी का नया रिकॉर्ड भी बनाया.

दो शहरों के बीच चला

Agibot A2 ने 10 से 13 नवंबर के बीच सूज़ौ से शंघाई तक का सफर किया. अपने सफर के दौरान यह हाईवे, शहर की सड़कों और भीड़-भाड़ वाली पब्लिक जगहों से गुजरा है.

यह दूरी तय करने में दो दिन लगे

Agibot A2 रोबोट को यह दूरी पूरी करने में लगभग तीन दिन लगे. इस रोबोट ने अपने फ़ैसले खुद लिए, नेविगेशन का इस्तेमाल किया और किसी भी इंसान या प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Agibot A2 के बारे में ये कहा गया

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक Agibot A2 को इस चैलेंज के लिए कई महीनों में डेवलप किया गया था, और इसके पार्ट्स को बहुत ध्यान से बनाया गया था. वेबसाइट के मुताबिक “AgiBot A2 रोबोट को अप्रैल और मई 2025 के बीच ऑप्टिमाइज़ किया गया था, ताकि यह कई घंटों तक चलने के बाद गिरने से बच सके.”

एलन मस्क भी अपना रोबोट डेवलप कर रहे हैं

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कंपनी भी अपना रोबोट, ऑप्टिमस डेवलप कर रही है. यह रोबोट अपने आप में अनोखा है, इसके कई वीडियो खुद मस्क ने ऑनलाइन पोस्ट किए थे, और कुछ ही घंटों में ये वीडियो वायरल हो गए है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?