Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > अमेरिका में मचा बवाल…जबकि इन मुस्लिम और ईसाई देशों में भी लगी है हनुमान जी की प्रतिमा, जान लीजिए नाम!

अमेरिका में मचा बवाल…जबकि इन मुस्लिम और ईसाई देशों में भी लगी है हनुमान जी की प्रतिमा, जान लीजिए नाम!

Hanuman ji America statue controversy: अपने हिंदू विरोधी बयान में अलेक्जेंडर डंकन ने कहा, 'अमेरिका एक ईसाई देश है; हम एक झूठे हिंदू देवता की मूर्ति क्यों लगा रहे हैं?' इस बीच, दूसरे देशों में भगवान हनुमान की मूर्तियों की मौजूदगी पर चर्चा शुरू हो गई है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 23, 2025 18:40:33 IST

Hanuman Statue Texas Controversy: अमेरिका के टेक्सास के शुगर लैंड में भगवान हनुमान की 90 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित होने पर विवाद हो गया है. यह अमेरिका में तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है और इसे उत्तरी अमेरिका में हनुमान की सबसे बड़ी मूर्ति माना जाता है। लेकिन, टेक्सास के रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन के विवादित बयान से स्थानीय हिंदू समुदाय में गुस्सा है.

हेलिकॉप्टर, थाईलैंड विला…ED जांच में चौंकाने वाले खुलासे, 80 करोड़ रुपये के विदेशी खजाने का भंडाफोड़

अपने हिंदू विरोधी बयान में अलेक्जेंडर डंकन ने कहा, “अमेरिका एक ईसाई देश है; हम एक झूठे हिंदू देवता की मूर्ति क्यों लगा रहे हैं?” इस बयान के बाद, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने इसे हिंदू विरोधी घृणा फैलाने वाला बयान बताया और डंकन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस बीच, दूसरे देशों में भगवान हनुमान की मूर्तियों की मौजूदगी पर चर्चा शुरू हो गई है. तो आइए जानते हैं कि अमेरिका के अलावा ईसाई और मुस्लिम देशों में हनुमान की मूर्तियां और कहां हैं.

1. त्रिनिडाड और टोबैगो – कैरेबियन द्वीप देश त्रिनिडाड और टोबैगो में, जहां ज्यादातर लोग ईसाई हैं, वहां भी 85 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति है। यह भारत के बाहर हनुमान की सबसे बड़ी मूर्ति है. यह मूर्ति दक्षिण भारत की द्रविड़ वास्तुकला शैली में बनाई गई है और इसे स्थानीय हिंदू समुदाय ने स्थापित किया था। हजारों श्रद्धालु रोजाना यहां आते हैं.

2. मलेशिया – ज्यादातर मुस्लिम आबादी वाले मलेशिया में भी हनुमान की मूर्ति है. हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल बाटू गुफा में हनुमान की एक बड़ी मूर्ति है.हर साल थाईपुसम त्योहार के दौरान लाखों लोग भगवान मुरूगन और हनुमान की पूजा करने यहां आते हैं.

3. इंडोनेशिया – दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया पर रामायण और महाभारत का गहरा सांस्कृतिक प्रभाव है. कई द्वीपों और शहरों में हनुमान की मूर्तियां और रामायण के दृश्य देखने को मिलते हैं. ज्यादातर हिंदू आबादी वाले बाली द्वीप में भी हनुमान मंदिर हैं. इन देशों में भी हनुमान की मूर्तियां हैं.

अमेरिका के टेक्सास के अलावा, डेलावेयर के होकेसिन में एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर में 25 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई है. यह मूर्ति काले ग्रेनाइट की है और इसे तेलंगाना के वारंगल से लाया गया था. इसे बनाने में एक साल से ज्यादा समय लगा और 12 से ज्यादा कारीगरों ने काम किया। कैनेडा के ब्रैम्पटन में 55 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की गई है. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में एक हनुमान मंदिर भी बनाया गया है.

Air India प्लेन को हाइजैक करने की कोशिश? ऐसी टली बड़ी साजिश, दबोचे गए 9 पैसेंजर

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?