ताजमहल का खुलने और बंद होने का समय
ताजमहल पर्यटकों के लिए हर दिन सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. चाहे देशी सैलानी हों या विदेशी, सुबह की धूप में नहाया ताजमहल एक अनुपम दृश्य प्रस्तुत करता है. हालांकि, हर शुक्रवार को ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहता है.
शुक्रवार को क्यों बंद रहता है ताजमहल?
अब सवाल खड़ा होता है कि शुक्रवार को ही बंद रहता है ताजमहल तो इसका जवाब है कि ताजमहल के परिसर में एक मस्जिद भी स्थित है, जहां हर शुक्रवार को नमाज़ अदा की जाती है. धार्मिक कार्यक्रमों और श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनज़र इस दिन आम सैलानियों के प्रवेश पर रोक होती है. इसीलिए शुक्रवार को स्मारक आम जनता के लिए बंद रखा जाता है.
पूर्णिमा की रात को ताजमहल का विशेष दर्शन
ताजमहल की खूबसूरती दिन में जितनी मनमोहक लगती है, उतनी ही रात के समय और भी निखरकर सामने आती है खासकर पूर्णिमा की रातों में. इन विशेष दिनों में रात 8:30 बजे से 12:30 बजे तक ताजमहल में रात्रि दर्शन की अनुमति होती है. पूर्णिमा से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक भी रात का दृश्य बेहद आकर्षक होता है. चांदनी में नहाया ताजमहल मानो किसी सपने जैसा प्रतीत होता है. रमजान के पवित्र महीने में रात्रि दर्शन स्थगित कर दिया जाता है ताकि धार्मिक आस्था और अनुष्ठानों का सम्मान बना रहे. हालांकि, दिन में स्मारक आम सैलानियों के लिए खुला रहता है.
प्रवेश शुल्क और सुविधाएं
- विदेशी पर्यटक के लिए दिन में प्रवेश शुल्क: ₹1100 लगता है, इसमें पानी की बोतल, आगरा का नक्शा, बस या गोल्फ कार्ट से स्मारक तक परिवहन और जूते के कवर शामिल होते हैं. वहीं रात्रि दर्शन शुल्क: 750 रुपये लगते है.
- भारतीय नागरिक के लिए दिन में प्रवेश शुल्क 50 रुपये लगता है और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश मुफ्त अंदर जा सकते है. वहीं रात्रि दर्शन टिकट वयस्क ₹510 और 3 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए 500 रुपए लगते है.
ताजमहल यात्रा के लिए सुझाव
1. शुक्रवार को अपनी यात्रा की योजना न बनाएं.
2. भीड़ से बचने के लिए सुबह-सुबह पहुंचना बेहतर होता है.
3. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो पूर्णिमा की रात या सूर्योदय का समय सबसे उपयुक्त है.
4. टिकट पहले से ऑनलाइन बुक करना सुविधाजनक रहता है.
5. स्मारक परिसर में प्लास्टिक या प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुएं न लेकर जाएं.