406
Tejas Export Interest: दुबई के एयर शो (Dubai Air Show) में भारत का तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet) शुक्रवार की दोपहर को क्रैश हो गया है. वायुसेना का ये फाइटर जेट उड़ान भरते ही कुछ सेकेंड बाद नियंत्रण से बाहर हो गया और जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद जेट में आग लगने से तेज धमाका हो गया. इस पूरी घटना के बाद आइए जानें कि वह कौन से ऐसे देश है जो भारत से तेजस फाइटर जेट खरीदने के लिए दिलचस्पी दिखाई हैं.
किस देश ने भारत से तेजस फाइटर जेट खरीदने में दिखाई दिलचस्पी?
असल में, तेजस कई सालों से भारत के हल्के लड़ाकू विमान कैटेगरी की पहचान रहा है और दुनिया भर के कई देश इसकी काबिलियत पर नज़र रखे हुए हैं. इसका हल्का वज़न, मॉडर्न एवियोनिक्स और सस्ता होना इसे इंटरनेशनल मार्केट में आकर्षक बनाता है. यही वजह है कि कई देशों ने तेजस में दिलचस्पी दिखाई है. तेजस फाइटर जेट की बिक्री के बारे में, भारत ने अभी तक ऑफिशियली किसी भी देश को तेजस फाइटर जेट नहीं बेचा है. हालांकि, कई देशों ने इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. सबसे ज़्यादा चर्चा मलेशिया की है, जिसे भारत ने 18 तेजस जेट का ऑफर भेजा है. अर्जेंटीना ने भी तेजस Mk-1A को अपनी एयर फोर्स में शामिल करने के लिए बातचीत की है.
इजिप्ट ने भी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ तेजस खरीदने का ऑप्शन रखा है. ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड स्टेट्स, इंडोनेशिया, फिलीपींस और ब्राजील जैसे देशों ने भी शुरुआती दौर में तेजस में दिलचस्पी दिखाई है. कुल मिलाकर, तेजस को अभी तक ऑफिशियली एक्सपोर्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन, कई देशों ने इसे खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी है.
तेजस फाइटर जेट की खास बातें क्या हैं?
तेजस फाइटर जेट की सबसे बड़ी खूबी इसका स्मार्ट डिज़ाइन और कम लागत वाला ऑपरेशन है. यह हल्का है, जिससे यह तेज़ी से मैन्यूवर कर सकता है. इसके एवियोनिक्स सिस्टम में लेटेस्ट क्लाउड-बेस्ड टेक्नोलॉजी और फ्लाई-बाय-वायर कंट्रोल हैं, जिससे पायलट के लिए इसे ऑपरेट करना आसान हो जाता है.
मिसाइल, स्मार्ट बम और एडवांस्ड हथियार ले जाने की इसकी क्षमता इसे एक मल्टी-रोल जेट बनाती है. यह एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड दोनों मिशन में माहिर है. इसका डिज़ाइन दुश्मन के लिए इसका पता लगाना भी मुश्किल बनाता है. कुल मिलाकर, तेजस जेट एक बहुत ही कुशल, एडवांस्ड और किफ़ायती लड़ाकू मशीन है.