Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > ना केरल, ना राजस्थान! जानिए किस राज्य को कहा जाता है भारत का टूरिज्म कैपिटल, हर साल टूटता है टूरिस्ट का रिकॉर्ड

ना केरल, ना राजस्थान! जानिए किस राज्य को कहा जाता है भारत का टूरिज्म कैपिटल, हर साल टूटता है टूरिस्ट का रिकॉर्ड

Tourism Capital Of India: क्या आप जानते हैं कि भारत की पर्यटन राजधानी किस शहर को कहा जाता है? आइए जानते हैं उस शहर के बारे में जो  हर साल सबसे ज्यादा टूरिस्टों का ध्यान अपनी ओर खींचता है और जहां पर्यटन ही उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 31, 2026 13:59:54 IST

Mobile Ads 1x1

Tourism Capital Of India: समुद्र किनारे फैले खूबसूरत बीच, मस्ती भरा माहौल, अलग-सी संस्कृति और शानदार होटल-रिसॉर्ट्स ने इस शहर को बाकी जगहों से अलग पहचान दी है. आपको बता दें कि भारत में घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शहर ‘गोवा’ है. यही वजह है कि इसे अक्सर भारत की टूरिज्म कैपिटल कहा जाता है. सालों से देश-विदेश के लाखों लोग छुट्टियां मनाने के लिए गोवा पहुंचते हैं.

गोवा को टूरिज्म कैपिटल क्यों कहा जाता है?

गोवा हर साल भारत के सबसे ज्यादा टूरिस्ट रिकॉर्ड करता है. इसकी वजह है, बीच , पुरानी विरासत , नाइटलाइफ और एडवेंचर एक्टिविटीज यानी एक ही जगह पर घूमने, आराम करने और एंजॉय करने का पूरा पैकेज मिल जाता है.चाहे फैमिली ट्रिप हो, दोस्तों के साथ पार्टी प्लान हो या कपल्स की छुट्टियां-गोवा हर तरह के टूरिस्ट को पसंद आता है.

कहां है  गोवा ?

गोवा भारत के पश्चिमी तट पर अरब सागर के किनारे बसा हुआ है. इसके पास महाराष्ट्र और कर्नाटक हैं. भले ही यह भारत का सबसे छोटा राज्य हो, लेकिन टूरिज्म के मामले में सबसे आगे है.

गोवा में क्या-क्या देखने लायक है?

यहां के बागा, कैलंगुट, अंजुना और पालोलेम बीच सबसे मशहूर हैं. इसके अलावा पुराने चर्च, किले, नदी क्रूज़, मसालों के बागान और रंग-बिरंगे फेस्टिवल भी लोगों को खूब पसंद आते हैं.

 गोवा की अर्थव्यवस्था में टूरिज्म की भूमिका

गोवा की कमाई का बड़ा हिस्सा टूरिज्म  से आता है. होटल, टैक्सी, रेस्तरां, लोकल शॉप्स और इवेंट इंडस्ट्री -सब कुछ टूरिस्ट पर ही चलता है. हजारों लोगों की रोजी-रोटी इसी से जुड़ी हुई है.

गोवा से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

  • गोवा में हर साल 1 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं
  •  ज्यादातर टूरिस्ट भारत से ही होते हैं
  • विदेशी सैलानियों में भी गोवा बेहद पॉपुलर है
  •  यहां सालभर टूरिस्ट सीजन रहता है

MORE NEWS

Home > जनरल नॉलेज > ना केरल, ना राजस्थान! जानिए किस राज्य को कहा जाता है भारत का टूरिज्म कैपिटल, हर साल टूटता है टूरिस्ट का रिकॉर्ड

ना केरल, ना राजस्थान! जानिए किस राज्य को कहा जाता है भारत का टूरिज्म कैपिटल, हर साल टूटता है टूरिस्ट का रिकॉर्ड

Tourism Capital Of India: क्या आप जानते हैं कि भारत की पर्यटन राजधानी किस शहर को कहा जाता है? आइए जानते हैं उस शहर के बारे में जो  हर साल सबसे ज्यादा टूरिस्टों का ध्यान अपनी ओर खींचता है और जहां पर्यटन ही उसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: January 31, 2026 13:59:54 IST

Mobile Ads 1x1

Tourism Capital Of India: समुद्र किनारे फैले खूबसूरत बीच, मस्ती भरा माहौल, अलग-सी संस्कृति और शानदार होटल-रिसॉर्ट्स ने इस शहर को बाकी जगहों से अलग पहचान दी है. आपको बता दें कि भारत में घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शहर ‘गोवा’ है. यही वजह है कि इसे अक्सर भारत की टूरिज्म कैपिटल कहा जाता है. सालों से देश-विदेश के लाखों लोग छुट्टियां मनाने के लिए गोवा पहुंचते हैं.

गोवा को टूरिज्म कैपिटल क्यों कहा जाता है?

गोवा हर साल भारत के सबसे ज्यादा टूरिस्ट रिकॉर्ड करता है. इसकी वजह है, बीच , पुरानी विरासत , नाइटलाइफ और एडवेंचर एक्टिविटीज यानी एक ही जगह पर घूमने, आराम करने और एंजॉय करने का पूरा पैकेज मिल जाता है.चाहे फैमिली ट्रिप हो, दोस्तों के साथ पार्टी प्लान हो या कपल्स की छुट्टियां-गोवा हर तरह के टूरिस्ट को पसंद आता है.

कहां है  गोवा ?

गोवा भारत के पश्चिमी तट पर अरब सागर के किनारे बसा हुआ है. इसके पास महाराष्ट्र और कर्नाटक हैं. भले ही यह भारत का सबसे छोटा राज्य हो, लेकिन टूरिज्म के मामले में सबसे आगे है.

गोवा में क्या-क्या देखने लायक है?

यहां के बागा, कैलंगुट, अंजुना और पालोलेम बीच सबसे मशहूर हैं. इसके अलावा पुराने चर्च, किले, नदी क्रूज़, मसालों के बागान और रंग-बिरंगे फेस्टिवल भी लोगों को खूब पसंद आते हैं.

 गोवा की अर्थव्यवस्था में टूरिज्म की भूमिका

गोवा की कमाई का बड़ा हिस्सा टूरिज्म  से आता है. होटल, टैक्सी, रेस्तरां, लोकल शॉप्स और इवेंट इंडस्ट्री -सब कुछ टूरिस्ट पर ही चलता है. हजारों लोगों की रोजी-रोटी इसी से जुड़ी हुई है.

गोवा से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

  • गोवा में हर साल 1 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आते हैं
  •  ज्यादातर टूरिस्ट भारत से ही होते हैं
  • विदेशी सैलानियों में भी गोवा बेहद पॉपुलर है
  •  यहां सालभर टूरिस्ट सीजन रहता है

MORE NEWS