भारत में कुल कितने शहर हैं?
क्यों कहा जाता है विशाखापट्टनम को मछलियों का शहर?
विशाखापट्टनम में मछली पकड़ना केवल एक पेशा नहीं, बल्कि हजारों परिवारों की आजीविका का आधार है. यहां हर सुबह मछलियों के बाजार में लोगों की भीड़ लगी रहती है, जहां ताज़ी समुद्री मछलियों की खरीद-फरोख्त होती है. इस शहर का समुद्री उद्योग इतना बड़ा है कि इसे “India’s Fishing Capital” भी कहा जाता है.