Live
Search
Home > जनरल नॉलेज > ट्रेनों पर लगी छोटी प्लेटे आखिर किस काम आती है? जानिए भारतीय रेल की दिलचस्प अनकही वजह

ट्रेनों पर लगी छोटी प्लेटे आखिर किस काम आती है? जानिए भारतीय रेल की दिलचस्प अनकही वजह

Indian Train Facts: ट्रेनों में अक्सर लोग सफर करते है, लेकिन क्या आप जानते है कि ट्रेनों पर लगी छोटी प्लेटे क्यो लगी रहती है? अगर नहीं तो इस खबर में जानिए भारतीय रेल की यह दिलचस्प वजह.

Written By: shristi S
Last Updated: December 14, 2025 18:06:28 IST

Indian Train Roof Plates Facts: भारत में रेल केवल आने जानें का साधन नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी का एक हिस्सा है. जब भी लंबी दूरी की यात्रा की बात आती है तो ज्यादातर लोग ट्रेन पर अपना भरोसा जाताते है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. कुछ लोग अपने गांव या शहर जाने के लिए इसे चुनते हैं, जबकि कुछ लोग दूसरे राज्य में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने के लिए इसे चुनते हैं. बहुत से लोग अपने ऑफिस जाने के लिए लोकल ट्रेनों का इस्तेमाल करते हैं. आप भी शायद अक्सर ट्रेन से यात्रा करते होंगे. आज हम आपको ट्रेनों के बारे में कुछ ऐसी कमाल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सोचा होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ट्रेन की छत पर ये प्लेटें क्यों होती हैं?

अगर आपने कभी किसी पुल से खड़ी ट्रेन को ध्यान से देखा है, तो आपने उसकी छत पर छोटी-छोटी प्लेटें ज़रूर देखी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वे वहां क्यों होती हैं? इन प्लेटों को ‘रूफ वेंटिलेटर’ कहा जाता है, और इन्हें कोच के अंदर की गर्मी, भाप और नमी को बाहर निकालने के लिए लगाया जाता है. ये प्लेटें ट्रेन में ताज़ी हवा को अंदर आने देती हैं और साथ ही बासी हवा को बाहर निकालती हैं. ये बारिश के पानी को भी कोच के अंदर आने से रोकती हैं.

ये प्लेटें कैसे काम करती हैं?

आइए आपको बताते हैं कि ये प्लेटें कैसे काम करती हैं. अगर आपने ध्यान से देखा होगा, तो आपने ट्रेन के अंदर छत पर कुछ जाली जैसी खुली जगहें देखी होंगी. गर्म हवा और भाप इन खुली जगहों से ऊपर उठती है, और रूफ वेंटिलेटर, यानी वे छोटी प्लेटें, उन्हें कोच से बाहर निकलने देती हैं. संक्षेप में, छत पर लगी ये प्लेटें बहुत उपयोगी होती हैं.

MORE NEWS