40
Keyboard Layout QWERTY: आज के इस आधुनकि युग में लैपटॉप, कंप्यूटर और टैब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके है. इन गैजेट्स का यूज हमारी डे-टू-डे लाइफ में काफी कॉमन हो चुका है. हर किसी के पास उसका एक अपना फोन और लैपटॉप (Laptop) जरूर होता है. ये काफी आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी भी गौर किया है कि लैपटॉप और कंप्यूटर के की-बोर्ड (Keyboard) कभी भी अल्फाबेट के क्रम यानी A B C D से शुरू न हो कर अलग तरीके से होते है. क्या आपने कभी भी यह सोचा है कि लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल के की-बोर्ड इतने अलग क्यो होते है? अगर नहीं तो आज कि इस खबर में हम ये ही जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है और इसके बटन अल्फाबेट (Alphabet) की क्रम में न होकर इतने उलटे सीधे क्यो होते है?
कीबोर्ड के बटन अल्फाबेट क्रम में क्यों नहीं होते?
अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड को देखेंगे, तो पाएंगे कि पहला अक्षर Q है और आखिरी M है. वहीं, A कहीं बीच में है, और B उससे काफी दूर है. क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है? कीबोर्ड पर अक्षरों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में व्यवस्थित किया जा सकता था, लेकिन वे नहीं हैं. आइए हम समझाते हैं कि टाइपिंग के दौरान मशीन को जाम होने से बचाने के लिए अक्षरों को एक-दूसरे से दूर रखा जाता है.
पहले अक्षर अल्फाबेटिकल ऑर्डर में होते थे
जब टाइपराइटर का आविष्कार हुआ था, तो अक्षरों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में व्यवस्थित किया गया था. हालांकि, तेज टाइपिंग के कारण, अक्सर इस्तेमाल होने वाले अक्षरों के लीवर एक-दूसरे से टकराते थे, जिससे मशीन जाम हो जाती थी. इस समस्या को हल करने के लिए, अक्षरों को फिर से व्यवस्थित किया गया, और यह काम क्रिस्टोफर लैथम शोल्स ने किया था. यह लेआउट बहुत लोकप्रिय हुआ और इसे ‘QWERTY’ के नाम से जाना जाने लगा. अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो पाएंगे कि कीबोर्ड पर पहले छह अक्षर ‘QWERTY’ हैं. तब से इसे बदला नहीं गया है क्योंकि लोग इसके आदी हो गए हैं, और यह उनके लिए टाइपिंग आसान बनाता है.