हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने विक्की कौशल के साथ काम करने पर बताया, ‘वे बहुत मजेदार और टैलेंटेड व्यक्ति है’
संबंधित खबरें
24-29 दिसंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे PM Modi के खास दूत, इन मुद्दों पर होने वाली है चर्चा, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगा चीन-पाकिस्तान
बारिश की वजह से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, जानें कैसा रहेगा पूरे हफ्ते का मौसम?
जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट,पूरा मामला जान उड़ जाएगा होश
रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा
अजीत पवार का ‘भुजबल’ हुआ कम, भाजपा में शामिल होगा यह दिग्गज नेता! CM से मुलाकात के बाद मचा हड़कंप
'भारत नहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे महात्मा गांधी', इस मशहूर हिंदूस्तानी ने मचाया बवाल, तिलमिला गए सुनने वाले
इंडिया न्यूज़, Gujrat News: अंतर धार्मिक विवाह, समलैंगिक शादी, तुलसी विवाह और बहुविवाह के साथ ही अपने पालतू जानवरों के साथ शादी-ब्याह करने की खबरें तो आपने कई बार सुनी व बढ़ी होंगी, लेकिन दुनिया में ऐसा शायद पहली होगा जब एक लड़की खुद से शादी करने जा रही है। जी हाँ अपने सही सुना, गुजरात की 24 वर्षीय लड़की क्षमा बिंदू खुद से 11 जून को विवाह करने जा रही है। इस शादी में सब तरह की जरूरी रस्में होंगी। खास बात यह है कि किसी भी विवाह की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी यानी दूल्हे राजा होते हैं जो इस कार्यक्रम में नहीं होंगे।
क्षमा बिंदु एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है और वह अगले सप्ताह ग्यारह जून को शादी करने जा रही है। यही नहीं, क्षमा अपनी शादी की तैयारी में धूमधाम से जुटी है। मीडिया के साथ बातचीत क्षमा बिंदु ने अपनी एकल शादी के निर्णय और उसकी तैयारियों पर बात की। इसके अलावा शादी के बाद उसने हनीमून पर जाने की भी बात बताई। क्षमा बिंदू ने बताया कि वह शादी के दौरान बाकायदा अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेगी और अपनी मांग में खुद सिंदूर भरेगी। भारत में एकल शादी का यह संभवत: यह पहला मामला है।
क्षमा के माता-पिता खुले विचारों के हैं और उन्होंने शादी के लिए उसे आशीर्वाद दिया है। बता दें कि क्षमा बिंदू की शादी देश में मिसाल बनेगी। क्षमा ने बताया कि शादी के लिए उसने महंगा लहंगा खरीदा है और पार्लर से लेकर ज्वेलरी तक सब का इंतजाम कर लिया है। क्षमा ने इस तरह की शादी के अपने मकसद का भी विस्तार से खुलासा किया। उसने कहा कि खुद से खुद की शादी करना स्वयं से बिना शर्त प्यार होने का संदेश है।
क्षमा बिंदु ने कहा कि वह कभी भी शादी नहीं करना चाहती थी, मगर दुल्हन बनने का सपना था, इसलिए उसने खुद से शादी का फैसला किया। जब निर्णय किया तो सवाल आया कि क्या देश में ऐसी शादी पहले कभी हुई है? इस पर बिंदु ने ऑनलाइन सर्च किया। खूब तलाश करने पर भी बिंदु को ऐसा कोई केस नहीं मिला। क्षमा ने कहा कि वह सोलो या एकल विवाह करने वाली देश की पहली लड़की होगी।
क्षमा की शादी गोत्र के एक मंदिर में होगी। खुद के लिए क्षमा ने पांच कसमें भी लिखी हैं। क्षमा ने हनीमून के लिए गोवा जाने का फैसला किया है। बहुविवाह व समलैंगिक विवाह के समर्थक व विरोधियों की तरह ही सोलो विवाह या एकल विवाह के भी समर्थक व विरोधी भी हैं।
स्व विवाह समर्थकों का कहना है कि यह खुद के महत्व की पुष्टि करेगी। यह भी खुशहाल जीवन जीने का एक तरीका है। इसके विरोधियो का कहना हैं की ये सिर्फ एक पॉपुलैरिटी प्राप्त करने का तरीका हैं। उनका कहना हैं लोगो में पॉपुलैरिटी की चाह आज के समय में ज्यादा हैं। यदि भविष्य में उन्हें इसे फायदा नहीं हुआ। वे खुद से डाइवोर्स लेकर फिर से प्रशिधि प्राप्त कर सकती हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : सारा अली खान ने विक्की कौशल के साथ काम करने पर बताया, ‘वे बहुत मजेदार और टैलेंटेड व्यक्ति है’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.