होम / चूहे ने दी थी UPSC की तैयारी कर रही लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी

चूहे ने दी थी UPSC की तैयारी कर रही लड़की पर तेजाब फेंकने की धमकी

Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 27, 2022, 3:34 pm IST

Indianews (Delhi):पेशेवर अपराधी जिसका असली नाम शाहिद उर्फ ​​चूहा है। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज है।

इस गुंडे की मानसिकता UPSC की तैयारी कर रही, युवती पर एसिड अटैक करने की थी. मगर उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात के सूरत शहर में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं से जुड़े अपराध बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में एक मामला सूरत शहर के डिंडोली इलाके से सामने आया है। UPSC  की तैयारी कर रही एक युवती के पिछले कुछ दिनों से एक तरफा प्रेम में पागल गुंडा लगातार परेशान कर रहा था।

उस युवती की बात न मानने पर गुंडे ने युवती के चेहरे पर एसिड फेकने की धमकी भी दी थी। युवती ने शहर के डिंडोली पुलिस थाने में उस युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। फ़िलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आज से ठीक 61 दिन पहले 24 अक्टूबर को सूरत शहर के डिंडोली पुलिस थाने में उस युवती के पिता ने चूहे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

FIR  में क्या थी पीड़िता की गुहार –

की 23 अक्टूबर को कोचिंग क्लास से घर लौट रही उनकी बेटी (पीडिता ) का सईद चूहा और धामू खालसे नाम के आदमी ने रास्ता रोका और रिश्ता बनाने की बात कही। युवती के मना करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी।

युवती के पिता की इस शिकायत के बाद डिंडोली पुलिस स्टेशन के पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506, 114, 354, 354 (क),  और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 की धारा 12, 18 के तहत मामला दर्ज किया। पिता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कड़ी कारवाई की।

युवती को एसिड अटैक की धमकी दिए जाने के अपराध की गंभीरता को समझते हुए ,सूरत पुलिस के उच्च अधिकारियों ने डिंडोली थाना पुलिस आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

FIR के बाद क्या था पुलिस का एक्शन-

जिसके बाद डिंडोली थाने के पुलिस इंस्पेक्टर आरजे चूडास्मा और सर्विलांस स्टाफ पीएसआई हरपाल सिंह मसानी ने दो आरोपियों में से एक आरोपी धर्मेश उर्फ ​​धामू पुत्र सज्जन खालसे को पकड़ लिया था। जबकि दूसरा आरोपी जिसका नाम शाहिद उर्फ ​​चूहा उर्फ ​​आसिफ पिता का नाम कादर खान पठान था। जो पुलिस से फ़रार चल रहा था।

इस दौरान पुलिस ने एक टीम बनाया। जिसमे कॉन्स्टेबल भरतभाई कोदरभाई, दिव्येशभाई हरीशभाई और मिलिंद तुकाराम थे। पुलिस ने ह्यूमन इंटेलीजेंस टेक्निकल सर्वलेंस की निगरानी के आधार पर मुख्य आरोपी शाहिद उर्फ ​​चूहा उर्फ ​​आसिफ पठान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस थानों में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज है।

इस आरोपी के खिलाफ सूरत शहर के विभिन विभिन पुलिस थानों में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज है। इस गुंडे की मानसिकता युवती पर एसिड अटैक करने की थी। मगर उससे पहले ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Mileage Cars: इन 5 पेट्रोल गाड़ियों का माइलेज है इतना तगड़ा, CNG कारों को भूल जाएंगे- Indianews
Muslim Population: ‘मुस्लिम सबसे अधिक कंडोम का…’, पीएम मोदी के ‘ज्यादा बच्चे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार -India News
Sahil Khan: कौन हैं अभिनेता साहिल खान, महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में क्या है उनकी भूमिका ?-Indianews
CSK vs SRH : चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा 213 रन का लक्ष्य, शतक से चूके ऋतुराज गायकवाड़-Indianews
Kerala: देश के दक्षिणी राज्यों में हीटवेव का लहर, लू की चपेट में आने से एक की मौत
Bipasha Basu और Karan Singh Grover शादी की सालगिरह पर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, देखें
Lok Sabha Election 2024: दो चरणों में कम मतदान की क्या है वजह, जानें लोगों की राय-Indianews
ADVERTISEMENT