India News (इंडिया न्यूज़), Ambala Martyrs Memorial : अंबाला कैंट में 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों की याद में एक विशेष शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है जो आने वाले समय में अलग ही आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा। इस स्मारक को देश ही नहीं विदेश से भी लोग देखने के लिए आया करेंगे। बता दें कि यह स्मारक अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया जा रहा है और इसकी लागत करीब 300 करोड़ रुपये होगी।

हरियाणा में ओलों का दिखा कहर, किसानों का हुआ भारी नुक्सान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ambala Martyrs Memorial : स्मारक में ये होंगी आधुनिक सुविधाएं

इस भव्य स्मारक में म्यूजियम गैलरी, थिएटर, प्रदर्शनी हॉल, फूड कोर्ट, ऑडियो विजुअल हॉल, हाई स्पीड लिफ्ट और अंडरग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा 150 फीट ऊंचा स्मारक टावर और वीवीआईपी हेलीपैड भी बनाया जा रहा है। वैसे इस परियोजना को अगस्त, 2023 में हरी झंडी मिली थी और इसे 9 महीने में पूरा होना था जिसका अभी शेष निर्माण जारी है।

होली खेलते खेलते हैवान बना दोस्त, अपने ही साथी की कर डाली बेरहमी से हत्या, खूनम खान हुआ घर

शहीद स्मारक के लिए लोगो डिजाइन करने का मौका

हरियाणा सरकार के सूचना, गणतंत्र, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने शहीद स्मारक के लिए लोगो डिजाइन करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। चयनित लोगो को 1 लाख का इनाम मिलेगा। आवेदन 1 अप्रैल, 2025 को शाम 5 बजे से शुरू होंगे।

कैथल में होली के दौरान सड़क हादसे और झगड़ों का तांडव, चार की मौत, दर्जनों घायल, खुशियों के दिन छाया मातम