India News (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : हरियाणा के पानीपत के गांव बराना में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने गली में खेल रही मासूम बच्ची ( 7) को टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची के सिर के ऊपर से गाड़ी का टायर निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी चालक मासीन, जो गांव का ही रहने वाला है, हादसे के बाद फरार हो गया।

हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…

Panipat Accident : गांव में मचा मातम, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की

मृतक बच्ची परी के पिता दीपक, जो मजदूरी करते हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आपको पुन: बता दें कि परी दोपहर करीब 3 बजे गली में खेल रही थी कि तेज रफ्तार पिकअप अचानक आई और बच्ची को टक्कर मार दी। परी के सड़क पर गिरते ही पिकअप का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही मौत हो गई।

हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र में किए गए 4 विधेयक पारित, गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी अब सख्त कार्रवाई

गांव में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग

गांव के सरपंच हरबंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह लापरवाही से हुआ हादसा है। ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बच्ची की दर्दनाक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ईडी ने गुरुग्राम में की एमटेक ऑटो ग्रुप की 557.49 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 27,000 करोड़ के घोटाले की जांच जारी