India News (इंडिया न्यूज़), Big Accidents on Holi : हरियाणा में जहां होली पर्व के दिन कई घरों में एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां मनाई जा रही थी वहीं इन खुशियों के बीच ही अनेक घरों में मातम भी छा गया। ऐसे ही कैथल में देखने को मिला जहां होली का जश्न मातम में बदल गया। जिलेभर में शराब, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण 40 अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें 25 सड़क दुर्घटनाएं और 15 झगड़े शामिल हैं। इन घटनाओं में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Big Accidents on Holi : सड़क हादसों में कई घरों के चिराग बुझे

वहीं आपको बता दें कि इस दिन नशे में धुत लोगों ने सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते कई हादसे किए। इन हादसों में रविन्द्र (45) पुत्र जगदीश निवासी बिहार, राधे श्याम (42) पुत्र हरि चन्द निवासी गुहना, देवांशु (16) पुत्र संजय निवासी क्योडक और अमरिंदर (16) पुत्र हुकम सिंह निवासी क्योडक की मौत हुई है। उधर अस्पतालों में लड़ाई झगड़ों के कारण घायल हुए लोगों की भारी भीड़ नजर आई। होली के दिन कैथल के नागरिक अस्पताल में सड़क हादसों और झगड़ों में घायल लोग लगातार पहुंचते रहे। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार घायलों के इलाज में जुटे रहे।

हरियाणा में ओलों का दिखा कहर, किसानों का हुआ भारी नुक्सान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पुलिस प्रशासन की कड़ी चेतावनी

मालूम रहे कि होली से पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन लोगों ने नियमों को ताक पर रख सरेआम धज्जियां उड़ाईं जिसका परिणाम भी सामने आया। पुलिस ने पहले ही कहा था कि त्योहार को खुशी से मनाएं, न कि लापरवाही और नशे की भेंट चढ़ाएं।

होली खेलते खेलते हैवान बना दोस्त, अपने ही साथी की कर डाली बेरहमी से हत्या, खूनम खान हुआ घर