India News (इंडिया न्यूज), Duhan Khap : दुहन खाप के राष्ट्रीय प्रधान एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला प्रधान सोनू मालपुरिया ने कहा कि सरकार ने शादी के लिए लड़की की उम्र 21 साल व लाइव इन रिलेशन जो लागू किया गया है जिसको लेकर हम इसका विरोध करते हैं सरकार का यह फैसला गलत है। शादी के लिए लड़की की उम्र 18 साल होनी चाहिए इसके अलावा लिव इन रिलेशन में  मामले सामने आ रहे हैं जिसमें परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ती है जिसको लेकर सरकार को इस बारे विचार विमर्श करना चाहिए।

  • इससे पहले माजरा और घणघस खाप भी कर चुकी है लिव इन रिलेशन का विरोध
  • शादी के लिए लड़की की उम्र 21 साल व लाइव इन रिलेशन जो लागू किया गया है सरकार का यह फैसला गलत
  • बैर द्वेष भावना से ऊपर उठकर सभी एकजुट होकर भाईचारे के साथ मिलकर दुहन परिवार के अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

घनघस खाप का बड़ा फैसला…’अपने गौत्र की लड़की से शादी करने’ और ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहने वालों किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

Duhan Khap :  पगड़ी पर कभी आंच नहीं आने देंगे

उक्त बातें रविवार को गांव शहर मालपुर की चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में दुहन खाप के नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रधान सोनू मालपुरिया ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दुहन खाप ने उन्हें  जो मान सम्मान  दिया है जिससे कभी भुला नहीं पाएंगे और पगड़ी पर कभी आंच नहीं आने देंगे। हम जिस गांव से जाने जाते हैं पूरे देश में गांव का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांव में एक बुजुर्ग के फैसले से पूरा गांव सहमत हो रहा है लेकिन यहां पर लोगों में बदलाव है। Duhan Khap

पानीपत के छात्र अर्चित शर्मा का आईडिया इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के लिए चयनित, स्मार्ट स्कूल बस ट्रैकर डिवाइस पर तैयार किया आईडिया

मालपुरिया ने गांव से 10 से 12 लोगों की कमेटी बनाने को कहा

उन्होंने कहा कि बैर द्वेष भावना से ऊपर उठकर सभी एकजुट होकर भाईचारे के साथ मिलकर दुहन परिवार के अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय प्रधान होने के नाते वह दुहन परिवार के हर कार्य में सहयोग करने के लिए तैयार है। समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपीं है  जिसमें सभी को साथ लेकर दुहन खाप की उन्नति व भलाई के लिए काम करेंगे। राष्ट्रीय प्रधान सोनू मालपुरिया ने गांव से 10 से 12 लोगों की कमेटी बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि 3 साल बाद 7 मार्च को खाप प्रधान का चुनाव कराया जा रहा है।

माजरा खाप ने सौंपा महिला आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन, लव मैरिज एक्ट में हो संशोधन, लिव इन रिलेशनशिप कानून भी रद्द किया जाए

देश में 184 गांव दुहन परिवार से आते

पूरे देश में 184 गांव दुहन परिवार से आते हैं। इस बार राजस्थान में चुनाव कराया गया जिसमें हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के 76  गांवों से दुहन खाप के लोगों ने भाग लिया, जिसमें 51 लोगों की कमेटी बनाई गई, इसमें सोनू मालपुरिया को दुहन खाप का राष्ट्रीय प्रधान चुना गया । वही चौपाल में ग्रामीणों ने दुहन खाप के राष्ट्रीय प्रधान सोनू मालपुरिया को पगड़ी पहनाकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और बधाई देते हुए खुशी जाहिर की‌। Duhan Khap

प्रतिपक्ष नेता चुने जाने को लेकर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा का बयान, कहा-हमने दे दी है ‘अपनी राय’..जल्द होगा प्रतिपक्ष नेता का ऐलान

सीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई रिसोर्स पर्सन की बहाली, एक बार फिर शिक्षा मंत्री से मिला हुकटा प्रतिनिधिमंडल..मंत्री बोले-हम किसी को भी बेरोजगार नहीं होने देंगे

चुलकाना धाम में तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन मेले का हुआ आगाज़, श्याम रंग में रंगा चुलकाना गांव, नाचते-गाते पहुंचे श्याम भक्त