इंडिया न्यूज़, फरीदाबाद।

बल्लभगढ़ विधानसभा से वरिष्ठ आप(AAP) नेत्री डॉ नवीन रोहिल्ला के भाई प्रदीप सागर एवं सम्राट यादव ने शनिवार को हरेंद्र भाटी व अमन गोयल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामा। अमन गोयल एवं हरेंद्र भाटी ने विधिवत रूप से दोनों को AAP पार्टी में शामिल कराया।

Also read: देश की बड़ी आबादी किसानों (Farmer) पर निर्भर, किसान और जवान की तुलना किसी से नहीं हो सकती : सुधीर त्यागी

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी(AAP) में लगातार लोगों का शामिल होना ये तय कर रहा कि आप(AAP) पार्टी में लोगों का विश्वास दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। नगर निगम चुनावों में अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जिताकर पार्टी सदन में बहुमत हासिल करेगी। फरीदाबाद में आने वाला मेयर आप (AAP) पार्टी का होगा। अमन गोयल ने कहा कि आप पार्टी(AAP) सभी 45 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी और इसके लिए उम्मीदवारों में कंपटीशन बना हुआ है।

आज सत्तारूढ़ भाजपा एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी आप(AAP) पार्टी का दामन थाम रहे हैं। जिससे पता चलता है की धरातल पर आप पार्टी मजबूत है और इसका श्रेय राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता को जाता है। वहीं, बल्लबगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चूके हरेंद्र भाटी ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से तंग आकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

Also read: Charging Infrastructure Ather Grid 2.0 Introduced इलेक्ट्रिक वाहन पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एथर ग्रिड 2.0 पेश, पहले से भी ज्यादा तेजी से चार्ज होंगे व्हीकल्स

उन्होंने कहा कि पंजाब में आप (AAP) की सरकार बनने जा रही है और जल्द ही फरीदाबाद निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। भाटी ने बताया की डॉक्टर नवीन रोहिल्ला पलवल से आप पार्टी की मजबूत नेता हैं। शनिवार को उनके भाई प्रदीप सागर एवं सम्राट यादव ने पार्टी को मजबूती देने का काम किया है। इस अवसर पर उनके साथ दिनेश मंगला, नितिन राव भी मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube