India News(इंडिया न्यूज़), Kharif Agriculture Fair : उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार  17 व  18 मार्च को दो दिवसीय कृषि खरीफ मेला आयोजित हो रहा है। मेले में हर साल हरियाणा के हजारों की संख्या में किसान जुटते हैं। उपायुक्त ने बताया कि मेले में किसान  विकसित विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों, तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ लाभ ले सकते हैं। Kharif Agriculture Fair

प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर कुमारी सैलजा का बयान – कहा – ‘नशे की भेंट चढ़ रही हरियाणा की जवानी, ‘दूध-दही’ के खाने वाले हरियाणा को ‘नशे का अड्डा’ बना दिया 

Kharif Agriculture Fair : कृषि संबंधित समस्याओं का कृषि वैज्ञानिक समाधान करेंगे

इस वर्ष मेले का थीम ‘कृषि में उद्यमिता को बढ़ावा’ रखा गया है। मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के सामने बालसमंद रोड पर मेला ग्राउंड में किया जाएगा। प्रत्येक जिले से दो प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित। उपायुक्त ने बताया कि मेले में किसानों की कृषि संबंधित समस्याओं का कृषि वैज्ञानिक समाधान करेंगे। Kharif Agriculture Fair

रोहतक में चुनावी रंजिश के चलते कातिलाना हमला, तोड़ डाले परचून विक्रेता के हाथ-पैर, दर्जनों युवकों ने जमकर मचाया उत्पात 

Kharif Agriculture Fair : किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीकों की जानकारी मिल सकेगी

उपायुक्त ने बताया कि मेले के दौरान आने वाले किसानों की खेती बाड़ी संबंधी सभी समस्याओं के समाधान के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन भी होगा जिनमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक किसानों की कृषि व पशुपालन संबंधी समस्याओं का हल बताएंगे। इसके साथ वे फसलों, बीजों, किस्मों व अन्य सभी उपयोगी जानकारियां मुहैया करवाएंगे। मेले में कृषि संबंधी व कृषि औद्योगिकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों व तकनीकों की जानकारी मिल सकेगी।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आवास पर हुआ भव्य होली मिलन समारोह, करीब 12,000 लोगों ने खेली रंगों की होली

घर का भेदी लंका ढाए…ताऊ के लड़के ने ही रची थी घर में लूट की साजिश, बहादुरगढ़ पुलिस ने मास्टर दंपति के घर हुई लूट की गुत्थी सुलझाई