India News (इंडिया न्यूज) Private College Warden Suicide : यमुनानगर में एक निजी कॉलेज के वार्डन ने अपने कार्यालय में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनंत चौधरी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला था। वह पिछले डेढ़ साल से कॉलेज में वार्डन के पद पर कार्यरत था और कॉलेज परिसर में ही रह रहा था।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस में प्रवासी हरियाणवी समुदाय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किया संवाद, इस बात के लिए ‘मांगा विशेष सहयोग’

Private College Warden Suicide : पुलिस ने शक के आधार पर दरवाजा तोड़ा

जानकारी मुताबिक मृतक की पत्नी ने अपने पति अनंत चौधरी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और संबंधित कॉलेज पहुंची। जब वार्डन के कमरे का दरवाजा बंद पाया गया, तो पुलिस ने शक के आधार पर दरवाजा तोड़ा और देख कि अनंत चौधरी का शव पंखे से लटका हुआ मिला। हालांकि फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Private College Warden Suicide

दरिंदा निकला पड़ोसी चाचा, अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर दो सगी बहनों से किया दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर ले गए साथ, फिर लूटी दोनों की अस्मत

परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी

फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है तो वही इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी लाभ सिंह के जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय आनंद कल शाम से गायब था परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया जब दरवाजे को तोड़कर खोला गया तो पाया गया कि वार्डन ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। Private College Warden Suicide

गली-गली में खुले ‘अवैध ट्रैवल एजेंट्स’ के ऑफिस, युवा हो रहे ठगी का शिकार, कुमारी सैलजा से कहा-विदेश मंत्रालय के पास नहीं अवैध ट्रैवल एजेंटों का ‘आंकड़ा’