India News (इंडिया न्यूज), Stir In Rohtak Supva University : हरियाणा के रोहतक स्थित दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय (डीएलसी सुपवा) में संदिग्ध पौधों के पाए जाने से हड़कंप मच गया। छात्रों ने इन पौधों की प्रकृति पर संदेह जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र में किए गए 4 विधेयक पारित, गैर कानूनी तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी अब सख्त कार्रवाई

Stir In Rohtak Supva University : पौधे नशे से संबंधित प्रजाति के हो सकते हैं, छात्रों ने की एफआईआर की मांग

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ये पौधे नशे से संबंधित प्रजाति के हो सकते हैं, इसलिए इसकी विस्तृत जांच और नारकोटिक्स विभाग से कार्रवाई की मांग की गई है। संदिग्ध पौधे डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस, विजुअल आर्ट विभाग के सामने बने पार्क और नर्सरी में पाए गए। छात्रों का आरोप है कि यह कार्य किसी एक व्यक्ति का नहीं हो सकता, बल्कि इसमें विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत हो सकती है।

हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…

विश्वविद्यालय प्रशासन का बयान

विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है। उन्होंने कहा, “जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी, तब तक किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।” कुछ भी हो, संदिग्ध पौधों की जांच को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

अनिल विज की एक बात पर हुड्डा ने दिया ऐसा Reaction, सदन में हंसते-हंसते कुर्सी से नीचे गिरे लोग, Viral हो रहा है Video