India News Haryana (इंडिया न्यूज),karnal: हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, दरअसल करनाल में नकाबपोश आते हैं और पैसों से भर बैग लेकर फरार हो जाते हैं । आपको बता दें ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। अब इस मामले की जांच में करनाल पुलिस जुट गई है । दरअसल, करनाल के ओल्ड चार चमन इलाके में बाइक सवार बदमाशो ने एक दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित अपने घर के अंदर एंट्री कर रहा था। हालांकि लोगों ने आरोपियों को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। जिसके बाद सिटी थाना पुलिस व CIA की टीमे मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि लुटेरों के बारे में कोई सुराग लग सके।
इस घटना के बाद पुलिस को बयान देते हुए पीड़ित दुकानदार रवि ने बताया कि वो दुकान बंद करने के बाद स्कूटी से घर लौटा था और घर के सामने उसने अपनी स्कूटी रोकी। उसके पास तीन बैग थे। जिसमें से एक में 50 से 60 हजार रुपए की नकदी थी। वो एक के बाद एक बैग घर के अंदर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार नकाबपोश लुटेरे आते है।
लुटेरों ने स्कूटी पर रखा बैग उठा लिया और फरार होने लगे। इस दौरान मैंने उनका पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वो सड़क पर गिर गया। लेकिन मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोग हरकत में आ गए। आरोपियों की बाइक के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। इसके अलावा पीड़ित का कहना है कि आस पास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। जिनमे यह घटना रिकॉर्ड हुई है।
वारदात की सूचना के बाद सिटी पुलिस व सीआईए की टीमे मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे है। पीड़ित का कहना है कि शायद आरोपियों ने पहले से रैकी की हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस कर्मचारी ने बताया कि चार चमन इलाके में लुट की वारदात का इवेंट आया था। बताया गया है कि बाइक सवार लुटेरे आए थे। सिटी थाना को मामले की जानकारी दे दी गई है। शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।