India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए जींद में हरियाणा के शिक्षा मंत्री माननीय महिपाल ढांडा को पहुंचने पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल की ओर से हुकटा का ज्ञापन सौंपा गया। हुकटा की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी,जींद इकाई की टीम में राजेश,संदीप,विरेंद्र ने मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा शीतकालीन सत्र में किये गए वायदे अनुसार हरियाणा के विश्वविद्यालयों के 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तर्ज पर सेवा सुरक्षा कैबिनेट की मीटिंग में घोषणा कर बजट सत्र में करने की अपील की ताकि हम सबका रोजगार नियमित हो सकें।
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि हमने उच्च अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप रखी है कि इस बजट सत्र में विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सेवा सुरक्षा का कानून लाकर अधिसूचना जारी करनी है। इसलिए आप मेरे व हमारी सरकार पर भरोसा रखें और चिंता न करें, ये मुख्यमंत्री द्वारा किया गया वायदा है और हम इसको पूरा अवश्य करेंगे। और मौके पर ही मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर जी को भी ज्ञापन भिजवाकर कार्यवाही के लिए कहा।
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हम सभी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर विभिन्न पदनामों सहित पूर्णकालिक संविदा संकाय कार्यरत प्राध्यापक हैं और हमारे पास नियामक निकाय द्वारा निर्धारित सभी योग्यताएं हैं, और हरियाणा सरकार द्वारा वित्त पोषित हरियाणा के विश्वविद्यालयों में प्रारंभिक वेतनमान पर हम काम कर रहे हैं।
हम में से जो पूर्ण कार्यभार पर काम कर रहे हैं, वे हरियाणा के विश्वविद्यालयों के संस्थानों/विभागों में एक दशक से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम में से ही बहुत से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं या उसके आसपास पहुंच चुके हैं या बहुत से सेवानिवृत्त की उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं।