होम / Budget 2025:बजट आने से पहले किसानों ने रखीं सरकार के आगे कई बड़ी मांगे, शर्ते ना मानने पर क्या दुबारा आक्रोशित होंगे किसान?

Budget 2025:बजट आने से पहले किसानों ने रखीं सरकार के आगे कई बड़ी मांगे, शर्ते ना मानने पर क्या दुबारा आक्रोशित होंगे किसान?

BY: • LAST UPDATED : February 1, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का बजट 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जा रहा। केंद्र सरकार द्वारा पेश हो रहे बजट के चलते किसान भी सरकार से कई बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। ऐसे में किसानों ने सरकार से कई मांगों को लेकर अपील की है। किसानो का कहना है की उन्हें सरकार से समय पर खाद बीज उचित दामों मे मिलना चाहिए। केवल इतना ही नहीं इसके अलावा भी किसानों ने सरकार से कई बड़ी मांगे की हैं। आइए एक बार उनकी कही हुई बात पर नजर डालते हैं।

  • सरकार के सामने किसानों ने रखी ये मांग
  • किसान नेता पंढेर ने भी दी प्रतिक्रिया

Union Budget 2025 : इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत, 12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, जानिए इतने साल की रिटर्न एकसाथ कर सकेंगे फाइल

सरकार के सामने किसानों ने रखी ये मांग

इसके अलावा किसानों ने सरकार से अपील की है कि नहरों मे पानी की समय पर व्यवस्था हो जिससे किसान की लागत कम आए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसान रामनिवास का कहना है की वो सब्जी की खेती करते हैं लेकिन सब्जियों के मंडी मे उचित दाम नहीं मिल रहे जिसके कारण उन्हें अपनी सब्जियाँ गोशाला मे भेजनी पड़ती है। किसान लगातार कर्जवान होता जा रहा है। सरकार को किसानों के लिए हर तरह की उचित व्यवस्था के बारे मे सोचना चाहिए जिससे किसान की फ़सल समय पर उचित दामों मे मंडी मे बीके और किसान को कुछ फायदा हो।

Budget 2025: मोदी सरकार अगर सच्ची दोस्त है तो…, बजट आने से पहले किसान नेता पंढेर का सामने आया बड़ा बयान

किसान नेता पंढेर ने भी दी प्रतिक्रिया

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शुक्रवार शाम शंभू बॉर्डर पर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है तो उसे बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के अवसर पर 13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

Anil Vij Again Challenges : परिवहन मंत्री विज ने एक बार फिर अपनी सरकार के खिलाफ तीखे किए तेवर; बोले- मैं नहीं बोलता, मेरी आत्मा बोलती

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT