होम / Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही लग रहीं लोगों की कतारें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरू हुई वोटिंग, सुबह से ही लग रहीं लोगों की कतारें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

BY: • LAST UPDATED : February 5, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्लीवासियों के लिए आज काफी अहम दिन है। ऐसा इसलिए क्यूंकि आज दिली में सभी मतदाता वोट डालने निकलेंगे। जी हाँ आज यानी 5 फ़रवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वोटिंग शुरू हो चुकी है। वहीँ पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लगना भी शुरू हो चुकी है। पोलिंग बूथ पर लगी लगूँ की कतारें ये बता रही हैं कि इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोग कितने उत्सुक हैं।

वहीँ आपको बता दें, सोमवार शाम को प्रचार अभियान खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार का चुनाव बेहद खास होने वाला है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। जिसके बाद से आज तक पार्टी किसी न किसी तरह से हरियाणा सरकार पर निशाना साधने का प्रयास करती रहती हैं।

  • प्रचार में झोंकी भरपूर ताकत
  • सिसोदिया का सामने आया बयान

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड का होगा कमबैक, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए आज का अपडेट

प्रचार में झोंकी भरपूर ताकत

दिल्ली में जीत हासिल करने के उद्देश्य से सभी पार्टियों ने प्रचार के संभव प्रयास किए हैं। वहीँ बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कर्येकर्ताओं जीत हासिल करने के उद्देश्य से कई तरह के प्रयास किए हैं। वहीँ रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, से लेकर रोड शो, डोर-टू-डोर कैंपेन गए हैं ताकि मतदाता उनकी पार्टी को ज्यादा महत्व दें। वहीँ आज सुबह 7 बजे से दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है । आपकी जानकारी के लिए बता दें ये वोटिंग शाम 6 बजे तक चलने वाले है। वहीँ दिल्ली की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जो अलग-अलग 2696 लोकेशन पर हैं।

Case Filed Against Arvind Kejriwal : अदालत के आदेश पर जिला कुरुक्षेत्र के शाहबाद थाना में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

सिसोदिया का सामने आया बयान

वोटिंग शुरू होने से पहले कई दिग्गज नेता लोगों से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इसी के चलते AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “दिल्ली के लाखों लोग आज अपने कल्याण, अपने विकास और दिल्ली के भले के लिए वोट करेंगे। मैंने प्रार्थना की है कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाए और हम हर तरह से दिल्ली को सुंदर बनाने के लिए काम करें।

Sonipat News : कोर्ट की तारीख से घर वापस लौट रहे मासाखोर पर लाठी डंडों और तलवार ताबड़तोड़ वार, जानें क्या है मामला 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT