होम / India Pakistan Infiltrators : भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, 3 पाकिस्तानी आर्मी जवान शामिल

India Pakistan Infiltrators : भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, 3 पाकिस्तानी आर्मी जवान शामिल

BY: • LAST UPDATED : February 7, 2025
  • मारे गए आतंकी अलबद्र ग्रुप के हो सकते

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India Pakistan Infiltrators : पुंछ में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए 7 घुसपैठियों को मार गिराया। इनमें 3 पाकिस्तानी आर्मी के जवान और 3-4 बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सदस्य भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ 4 फरवरी की रात पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई, जब घुसपैठिए LoC पार कर भारतीय पोस्ट पर हमला करने की फिराक में थे।

India Pakistan Infiltrators : सेना को पहले ही मिली थी साजिश की सूचना

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की प्लानिंग कर रहे थे। सेना को समय रहते इसकी खुफिया जानकारी मिल गई थी जिसके बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई की गई और साजिश नाकाम कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारे गए आतंकी अलबद्र ग्रुप के हो सकते हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि भारत के साथ सभी मसले बातचीत से हल किए जाएंगे।

इससे पहले भी हो चुकी हैं घुसपैठ की कोशिशें

  • 19 दिसंबर 2024 को कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। पाकिस्तानी BAT टीम: यह टीम क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में माहिर होती है और भारतीय सेना पर घात लगाकर हमले की रणनीति अपनाती है।

पाकिस्तानी PM बोले- बातचीत से मसले सुलझाएंगे

वहीं घुसपैठ की यह कोशिश तब की गई है, जब एक दिन पहले 6 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे।

छुट्टी ना मिलने पर Boss के ही मारा चाकू, खून में लथपथ सड़क पर घूमने लगा शख्स

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT