India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ravidas Jayanti: सहकारिता, कारागार विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि सन्त शिरोमणि रविदास जी महाराज ने भूली-भटकी मानवता को राह दिखाई थी। उनकी शिक्षा और विचारधारा आज हमारे लिए प्रकाश स्तम्भ के भांति मार्गदर्शन कर रही हैं। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वो युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार दें और उनके समाज व देश उत्थान के लिए अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार करें।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा न्यू रमेश नगर, सदर बाजार में सन्त शिरोमणि रविदास जी महाराज की 648वें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर निकाली गई शोभायात्रा में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। सामुदायिक हाल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि महापुरुषों की जयंतियां मनाने से हमें, विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जानने व समझने का मौका मिलता है।
यही नहीं युवाओं को महापुरुषों के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरन्तर धार्मिक स्थलों के सुनियोजित विकास को सुनिश्चित किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को अपने आराध्य तक पहुंच में कोई कठिनाई न आए। भगवान श्रीराम लला के तिरपाल से भव्य मंदिर में प्रवेश हो या भव्य महाकुंभ का प्रयागराज में आयोजन उनकी सोच और संकल्प को सिद्धि तक लेकर जाने के विशिष्ट उदाहरण हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सन्त-महात्माओं व महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाए जाने की शुरु की गई इस परिपाटी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे है। हमारे देश में समय-समय पर संत महात्माओं, ऋषि-मुनियों और महान गुरुओं ने भूली भटकी मानवता को जीवन का सच्चा रास्ता दिखाया है। ऐसे महापुरुषों में 14वीं शताब्दी में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी भी हुए। इन्होंने समूची मानवता को जीवन का कल्याणकारी रास्ता दिखाया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि संत रविदास जी किसी एक जाति या सम्प्रदाय के गुरु नहीं थे। वे पूरी मानव जाति को रास्ता दिखाने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए थी। आज भी उनकी शिक्षाएं प्रकाश स्तम्भ की तरह हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। उन्होंने अपने आचरण और व्यवहार के माध्यम से यह प्रमाणित किया कि मनुष्य अपने जन्म एवं व्यवसाय के आधार पर नहीं, बल्कि समाज हित की भावना से किए काम की वजह से महान बनता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विधायक जगमोहन आनंद, बाबा जोगा सिंह, बाबा जोगिंदर सिंह, बाबा सेवा सिंह, बाबा कोमल, भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष मोहन लोधी, पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह पम्मी, संरक्षक दया प्रकाश, प्रधान रोहित जोशी, भारत भूषण, प्रभु दयाल बिशनदास, किशोर नागपाल, जोगेंद्र कदम, दलीप, वेदप्रकाश, राजन, हुकमचन्द, राहुल, कालीचरण, प्रह्लाद चहल, पूर्व पार्षद ठाकुर दास, नन्द किशोर, शेखर, राकेश, महात्मा सुरेश, वरिंदर चांवरिया आदि उपस्थित रहे।
Online Fraud कर पैसे ठगने वाले कॉल सेंटर के संचालक सहित 9 लोग गिरफ्तार, इन राज्यों से किए गए काबू