संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
पवन शर्मा, Haryana News। Aap Rally Kurukshetra : हरियाणा में विधानसभा चुनावों में अभी ढाई साल का समय शेष है। मगर नौ तपा के बीच रविवार को तीन रैलियों ने प्रदेश की राजनीति का पारा ऐसा चढ़ा दिया है जैसे अभी चुनावी सीजन चल रहा है। हालांकि प्रदेश में इसी माह राज्य सभा की दो सीटों व 46 कस्बों व शहरों में नगर निकाय के चुनाव होने हैं मगर इन रैलियों का इन चुनावों से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं है। तीनों पार्टियों, भाजपा ने सिरसा (Bjp rally Sirsa), कांग्रेस ने फतेहाबाद (Hooda rally Fatehabad) और आप ने कुरूक्षेत्र (Aap Rally Kurukshetra) में रैली निकाली है।
रविवार को प्रदेश में सिरसा (sirsa) के ओढां में भाजपा (BJP), फतेहाबाद (Fatehabad) में कांग्रेस (Congress) व कुरूक्षेत्र (kurukshetra) में आम आदमी पार्टी (Aap) ने अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने में पूरा दमखम लगा दिया। तीनों ही रैलियों में घोषणाएं भी इस ढंग से हुई जैसे कि चुनावी सीजन में होती हैं।
सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का एक बार फिर से अपना वादा दोहराया और साथ ही किसानों की सभी समस्याओं के समाधान की बात कही।
फतेहाबाद में कांग्रेस (Congress) ने वर्तमान सरकार के सांसद का हवाला देकर भ्रष्टाचार के मामले में सरकार को घेरने का प्रयास किया और साथ ही बुढ़ापा पेंशन को छह हजार रुपए करने का वादा किया।
कुरूक्षेत्र में (kurukshetra) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने साफ कहा कि प्रदेश में सब कुछ बदलने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने आप को हरियाणा से जोड़ते हुए पूरी रैली में हरियाणवी बोली में अपना भाषण दिया। साथ ही प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा व अस्पतालों की हालत सुधारने की बात तक कही।
भले ही तीन अलग-अलग स्थानों पर तीनों पार्टियों की रैलियां थीं, मगर नगर निकाय चुनावों (municipal elections) को लेकर सभी पार्टियां अपना-अपना गुणा भाग कर रही हैं। भाजपा ने सभी स्थानों के लिए रविवार को अपने-अपने ढंग से अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को लेकर पैमाने तय किए। पार्टी के बड़े नेताओं की मानें तो सभी उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं केवल नाम की घोषणा होनी बाकी है।
कांग्रेस का (Congress) माहौल भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। कांग्रेस की टिकट के दावेदार दिनभर अपने-अपने नेताओं के यहां चक्कर लगाते रहे। आम आदमी का जोर कहीं हो न हो मगर दक्षिण हरियाणा खासकर अहिरवाल में चौंकाने वाला नजर आ रहा है। यहां पर सबसे अधिक लोग आप की टिकट पाने को लेकर ललायित नजर आ रहे हैं।
प्रदेश में दो सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) व भाजपा (BJP) में उम्मीदवार तय नहीं हो पाए हैं। दोनों ही पार्टियों में एक अनार सौ बीमार वाली बात साबित हो रही है। माना जा रहा है दोनों ही पार्टियां अब किसी तरह के विवाद से बचने के लिए प्रदेश से बाहर के उम्मीदवार मैदान में उतार सकती हैं।
राज्यसभा चुनावों में अब नए समीकरण बन सकते हैं। जब से भाजपा ने निकाय चुनाव अलग लड़ने की बात कही है तभी से भाजपा का दूसरे उम्मीदवार पर दांव खेलना अब मुश्किल लग रहा है। क्योकि बिना जजपा (JJP) के ऐसा संभव नहीं है।
जजपा (JJP) भी अपने पत्ते खुलकर खेलना चाहेगी। बहराल प्रदेश में राजनीतिक गर्मी पूरी तरह से हाई मोड में है। निकाय चुनाव व राज्यसभा चुनाव के परिणाम कुछ भी हों मगर लोगों को राजनीतिक चर्चाएं करने का अवसर जरूर मिला है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में सिलेंडर फटने से 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.