ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / Ambala Big Breaking Indusind Bank में जमा एफडी को साइबर ठगों ने ऑनलाइन तुड़ा कर रकम करा ली ट्रांसफर

Ambala Big Breaking Indusind Bank में जमा एफडी को साइबर ठगों ने ऑनलाइन तुड़ा कर रकम करा ली ट्रांसफर

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : March 9, 2022, 9:56 pm IST
ADVERTISEMENT
Ambala Big Breaking Indusind Bank में जमा एफडी को साइबर ठगों ने ऑनलाइन तुड़ा कर रकम करा ली ट्रांसफर

Ambala Big Breaking Indusind Bank

Ambala Big Breaking Indusind Bank में जमा एफडी को ऑनलाइन तुड़ा कर रकम करा ली ट्रांसफर

  • साइबर ठगों ने अंबाला में हैरतअंगेज तरीके से दिया वारदात को अंजाम
  • साइबर ठगों ने बैंक खाते से उठाए 80 हजार नगद और 4 लाख की एफडी

आशीष श्रीवास्तव, अंबाला सिटी : फोन पर बातों में फंसा कर खाते से रकम निकालने की बात को अक्सर ही सुनाई देती है लेकिन साइबर ठग और एक और कदम आगे बढ़ गए हैं और हैरतअंगेज तरीके से वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अंबाला सिटी में एक ऐसा ही मामला सामने आया। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से नगद 80 हजार रुपया और 4 लाख की एफ डी को अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिया। हैरतअंगेज बात यह है कि ठगों ने आनलाइन एफडी को तुडवाया और पैसा सेविंग अकाउंट में आया, इसके बाद उसे अपने पसंद के खातों में ट्रांसर्फर करवा लिया गया।

सेक्टर सात निवासी बुजुर्ग को बनाया शिकार

सिटी के सेक्टर सात निवासी श्याम अग्रवाल एक मंदिर के मैनेजिंग ट्रस्टी हैं। मंदिर की 80 हजार की रकम और चार लाख की एफडी को लेकर उन्होंने इंडसंड बैक में एक सेविंग अकाउंट खोला है। कुछ दिन पहले उन्हें करीब 17 सौ रुपए का ड्राफ्ट बनवाना था। इस संबंध में उन्होंने बैंक अधिकारी से सम्पर्क किया। उनका नंबर लेना पड़ा था।

साइबर ठगों के निशारे पर आ गए 

पीड़ित श्याम अग्रवाल करीब 87 साल के हैं और उनका कहना है कि जब उन्होंने अपने बैंक के अधिकारी से फोन पर बात शुरू की तब वह अधिकारी तमाम तरह की जानकारी लेने लगा। जैसे उनके पास डेबिड कार्ड है या नहीं। इसके अलावा कई और बातें की उसने। बाद में फोन पर मैसेज आने लगे कि 99 हजार के कई ट्रांजेक्शन कर खाते से पैसे निकल गए।

एफडी ऑनलाइन तोड़ी गई

श्याम अग्रवाल का कहना है कि इस फ्राड की जानकारी होते ही बैंक के अधिकारी उनसे मिले और बताया कि दो लाख रुपया इंडसंड बैंक की एक ब्रांच में ट्रांसर्फर हुआ है। उस ट्रांजेक्शन को ब्लाक कर दिया गया है। इसके अलावा जो रकम यूनियन बैंक, रत्नागिरी बैंक और बैंक आफ बडौदा में ट्रासर्फर हुआ,उसको ब्लाक करने के लिए पुलिस की मदद लेनी होगी। श्याम अग्रवाल का कहना है कि यह हैरतवाली बात है कि हमारी एफडी आन लाइन तोड़ी गई।उसका पैसा मेरे सेविंग अकाउंट में डाला गया और फिर अपने पसंद के खाते में ट्रांसर्फर कर दिया गया।

पुलिस को दी गई शिकायत

श्याम अग्रवाल कहना है कि मैने इस पूरे मामले में एसपी अंबाला को लिखित में अवगत करवा दिया गया है।पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है।

Read More : Mosquito Jailed For 6 Months हेरोइन तस्कर मच्छर को 6 महीने की सजा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ambala newsbank of baroda

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT