संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News। पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला (attack) किया गया। जान बचाने के लिए यमुना (Yamuna) में कूदे 10 युवकों में से पांच युवक यमुना में डूब गए (Five youth drowned in Yamuna)।
मिली जानकारी अनुसार हरियाणा के यमुनानगर में (Yamunanagar Haryana) यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर दूसरे ग्रुप के लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान नहा रहे युवकों पर ईंट पत्थरों व तेजधार हथियार से हमला किया गया।
यह युवक अपनी जान बचाने के लिए यमुना के गहरे पानी में उतरते गए। जब तक युवक पानी में नजर आते रहे दूसरे ग्रुप के लोग ऊपर से पत्थरबाजी करते रहे। बाकी 5 लोगों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई।
हमलावरों ने उन युवकों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त (car also damaged) कर दिया जिसमें बैठकर यही और नहाने के लिए यहां आए थे। इन्हीं लोगों ने युवकों के परिजनों व पुलिस को सूचित किया। जिस पर भारी संख्या में पुलिस व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। लापता युवकों की तलाश शुरू की गई।
लगातार कई घंटे की तलाश के बावजूद लापता पांचों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इन युवकों के परिजनों का आरोप है कि 2 साल पहले दूसरे पक्ष के लोगों के साथ उनका झगड़ा हुआ था। जिसका मामला अदालत (court) में चल रहा है। इसी में 2 दिन बाद गवाही थी। उसी मामले को लेकर रंजिश के तहत हमला किया गया।
लापता युवक के पिता इब्राहिम (Missing youth’s father Ibrahim) ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उन पर गवाही न देने के लिए दबाव डाल रहा था और इस विषय में एक दो बार पंचायतें भी हुई थी जिसमें हमारा समझौता हो गया था और हमने कहा था कि हम गवाही नहीं देंगे लेकिन आज दूसरे पक्ष ने अचानक हमारे पक्ष के बच्चों पर हमला कर दिया।
अब्राहिम ने कहा कि जैसे ही दूसरे पक्ष को सूचना मिली कि हमारे पक्ष के युवक यहां नहाने के लिए आए हैं तो वह 20-25 मोटर साइकिलों पर सवार होकर सारियो डंडो के साथ यहां पहुंच गए जिससे डरकर युवक यमुना में कूदे युवकों का कहीं पता नहीं चला है।
यमुना में डूबे युवकों ने सबकी आयु 19 से 21 वर्ष के बीच में बताई जा रही है। इन सभी की गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। जगाधरी के रहने वाले इन युवकों में सन्नी (Sunny), सुलेमान (Suleman), अलाउद्दीन (, Alauddin), साहिल (Sahil) व निखिल (Nikhil) शामिल है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : हिमाचल में तेंदुए का कहर, किसान की 42 बकरियों को उतारा मौत के घाट, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर
ये भी पढ़ें : मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के दो युवकों की मौत, गर्मी से निजात पाने के लिए उतरे थे नहाने, जानें कैसे हुआ हादसा?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.