संबंधित खबरें
Haryana News: हरियाणा में हाथी पर सवार होकर दूल्हे ने की बिना दहेज की शादी, 1 रुपये का दिया शगुन
Haryana Roadways News: जल्द हरियाणा रोडवेज से जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दिया था मंजूरी
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
Attack on Dengue
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Attack on Dengue हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को प्रभावी रूप से खत्म करने के लिए पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित फोगिंग मशीन वितरण कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस तरह से डेंगू और अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए प्रदेश के हर गांव में फोगिंग मशीन का वितरण किया जाएगा। पानीपत इस लड़ाई में पहला जिला बना है जहां से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।
चौटाला ने इसके लिए पंचायती राज के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कम समय में इन मशीनों की व्यवस्था करवाई है। पानीपत में सांकेतिक रूप से 23 मशीनों का वितरण किया गया है और प्रथम चरण में आगामी कुछ दिनों में लगभग 95 मशीनें गांवों में दी जा रही हैं । उन्होंने कहा कि अगर सभी सामुहिक रूप से प्रयास करेंगे तो आगामी चार से पांच दिनों में सभी गांव कवर किए जाएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी चाहे कॉलोनी हो या सेक्टर हो उन सभी में फोगिंग मशीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए एक पूरी योजना तैयार करके इसकी मॉनटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की डयूटी भी लगाएं ताकि जिला के अन्दर डेंगू और मलेरिया के विरुद्ध बहुत बड़ा अभियान चलाया जा सके।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मशीने पूरी तरह से आॅटोमैटिक हैं और इन्हें फौरी तौर पर उपयोग में लाया जाए। गांवों के युवाओं को इस सामाजिक कार्य से जोड़ा जाए और उनको साथ लेकर यह काम किया जाए। ग्राम सचिव और बीडीपीओ इसको लेकर निरीक्षण भी करते रहें। लगातार फोगिंग से डेंगू और मलेरिया के केसों में गिरावट आएगी।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस तरह से फोगिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मच्छरों पर कड़ा प्रहार कर इनसे फैलने वाली महामारी को प्रभावी रूप से रोकना है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में उन्होंने बतौर सांसद हिसार में 350 फोगिंग मशीनों का वितरण सांसद कोटे से करवाया था। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस मशीन को चलाने की पूरी ट्रेनिंग भी ले लें ताकि कोई दिक्कत ना हो। इसका लक्ष्य निर्धारित कर पंचायत, वार्ड, नगरपालिका, निगम इत्यादि स्तर पर कार्य करें। मॉनटरिंग ग्रुप बनाकर इस अभियान को चलाया जाए।
Also Read: शिक्षा हर बच्चे का अधिकार : सिसोदिया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.