होम / Apple आज लॉन्च करेगा iPhone SE 4, हो सकता है सबसे सस्ता iPhone

Apple आज लॉन्च करेगा iPhone SE 4, हो सकता है सबसे सस्ता iPhone

BY: • LAST UPDATED : February 19, 2025
  • CEO टिम कुक ने X पर एक वीडियो शेयर कर इवेंट की दी जानकारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment : टेक दिग्गज Apple आज यानी 19 फरवरी को अपने बजट सेगमेंट का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन ‘iPhone SE 4’ हो सकता है। Apple के CEO टिम कुक ने X पर एक वीडियो शेयर कर इस इवेंट की जानकारी दी, जिसमें सिल्वर रंग का Apple लोगो नजर आ रहा है।

जानिए इतनी हो सकती है iPhone SE 4 की कीमत

Apple iPhone SE 4 499 डॉलर (करीब 43,000) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है, जिससे यह मार्केट में उपलब्ध Apple के स्मार्टफोन्स में सबसे सस्ता मॉडल बन सकता है।

iPhone SE 4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर: iPhone SE 4 में Bionic A18 चिपसेट होगा, जो iPhone 16 सीरीज में भी इस्तेमाल किया गया है।
  • डिस्प्ले: फोन में 6.1-इंच OLED पैनल होगा, जो पिछले SE 3 के 4.7-इंच LCD डिस्प्ले से बड़ा होगा
  • रैम: iPhone SE 4 में 8GB RAM हो सकती है और यह Apple Intelligence तकनीक से लेस होगा।
  • कैमरा: 48MP सिंगल रियर कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव देगा।

इवेंट में ये प्रोडक्ट्स भी हो सकते हैं लॉन्च
➡ Power Beats Pro 2 ईयरबड्स
➡ M4 MacBook Air
➡ M3 iPad Air
➡ 11वीं जनरेशन का iPad

Apple का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे लाइव होगा, जिसमें iPhone SE 4 समेत अन्य डिवाइसेस की आधिकारिक जानकारी सामने आएगी।

अगर आप भी करती हैं Cab से सफर, जाते समय करें बस ये काम, पुलिस रहेगी संपर्क में, नहीं होगा कोई कांड

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT