संबंधित खबरें
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
सरोज यादव, महेंद्रगढ़ :
Car fell into canal 3 people died, girl survived : दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। महेंद्रगढ़ के गांव की झगडौली नहर के पास देर रात एक वैगनार गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं गाड़ी में 11 वर्षीय लड़की सुरक्षित है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से दोपहर के समय तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला व वैगनार गाड़ी नहर में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई।
घटना सोमवार रात करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है। यह परिवार गाड़ी में गांव अगिहार से शादी में शिरकत कर अपने गांव रेवाड़ी जिले के रामगढ़ खेड़ी लौट रहा था। जब रेवाड़ी रोड स्थित झगडौली नहर के पास पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और नहर में जा गिरी। इसमें रेवाड़ी के रामगढ़ खेड़ी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण पुत्र विजय सिंह, 32 वर्षीय ललिता पत्नी प्रवीण व प्रवीण का पुत्र 8 वर्षीय दिव्य की मौत हो गई।
वहीं 11 वर्षीय प्रवीण की बेटी इशिका बच गई और इशिका नहर से पाइप के माध्यम से बाहर आ गई और इस घटना की सूचना की आने वाले राहगीरों को दी। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। आशंका जताई जा रही है कि रात ज्यादा होने की वजह से कार के ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और यह हादसा हो गया।
लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही डायल-112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार हवलदार ने तुरंत नहर में छलांग लगा दी। और पहर में गिरी गाड़ी में सवार लोगों की तलाश शुरू की यह हवलदार करीब 3 घंटे तक नहर में इनकी तलाश करता रहा। पुलिस ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मामले की जानकारी देकर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया था। इसमें स्थानीय गोताखोरों, दमकल विभाग की टीम व सीआईए पुलिस की मदद ली गई। तीनों शवों को करीब 14 घंटे बाद रेस्क्यू आपरेशन कर शव को नहर से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलने पर महेंद्रगढ़ एसडीएम दिनेश कुमार रात को करीब 3 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों व दमकल विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। जांच में सामने आया कि रेवाड़ी जिले के रामगढ़ खेड़ी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण पुत्र विजय सिंह अपने परिवार सहित गांव अगिहार में अपनी रिस्तेदारी में शादी में शिरकत कर रात को करीब 2:00 बजे अपने गांव रामगढ़ खेड़ी लौट रहा था।
मृतक के पिता विजय सिंह पुत्र रतिराम ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का प्रवीण, पुत्रवधु ललिता, पोता दिव्य यादव व पोती इशिका अपनी गाड़ी में सवार होकर प्रवीण की रिस्तेदारी में संदीप कुमार की शादी में गांव अगिहार में आया था। जो यह सभी शादी में शिरकत होकर अपने गांव आ रहें थे तो झगडौली नहर के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नहर में जा गिरी। जिससे उसके पुत्र प्रवीण, पुत्रवधु ललिता व पोता दिव्य की मौत हो गई और पोती इशिका बच गई।
Read more : Masked crook Try to rob alone woman in House नकाबपोश बदमाश ने घर में घुसकर की लूट की कोशिश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.