संबंधित खबरें
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
इंडिया न्यूज़, Haryana News: बहादुरगढ़ की संत कालोनी से एक परिवार ने नौकरी दिलवाने के नाम पर 13 लाख ठगने का मामला सामने आया है। हरियाणा विधानसभा में पत्नी को असिसटैंट की नौकरी लगवाने के नाम से मांगें थे ,लाखो रुपये। पीडित सोमबीर संत कालोनी का रहने वाला है। जिसको नौकरी का झांसा देकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने 13 लाख रुपये ठग लिए। सोमबीर को इसकी सूचना तब मिली जब आरोपित घर बेचकर भाग निकले थे। पीड़ित ने आरोपीयो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके खिलाफ अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
पीडित सोमबीर मद्द के लिए पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाता हैं, सुुनवाई नही होने पर,पीड़ित ने एसएचओ, एसपी, गृह मंत्री, सीएम व डीजीपी तक अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। कोई जवाब न मिलने पर पीड़ित ने कोर्ट में मामला दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुआ पुलिस अधिकारी ने बताया की पीड़ित संत कालोनी का रहने वाला है। पीड़ित सोमबीर ने अपने पडोसी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज करवाया है। ओरोपी अनुज पोपली का घर ओमेक्स सिटी में है। जिससे सोमबीर अच्छे से जानकारी होने के कारण उसके साथ रहता था। एक दिन आरोपी अनुज ने सोमबीर को अपने किसी रिश्तेदार के बारे में जानकारी देता है। बताया की उसका रिश्तेदार दिशांत मेहता झज्जर में रहता है। हरियाणा सरकार में बहुत जान पहचान है और वह हरियाणा के सरकारी विभागों में नौकरी लगवा सकता है।
जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2019 को दिशांत मेहता के साथ साथ सोमबीर और उसकी पत्नी अनुज के घर आते है। जहां सोमबीर अपनी पत्नि को नौकरी लगवाने की बात करता है। सोमबीर के साथ बात करके अनकी पत्नि को सरकारी नौकरी लगवाने का वादा किया। जिसके बाद दिशांत मेहता ने हरियाणा विधानसभा में असिस्टेंट के पद पर लगवाने की बात करते हुए कहां, इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेगें। सोमबीर को भरोसा दिलवाते हुए। मेहता ने 15 लाख में बात को पका किया। जिसके बाद 5 लाख रुपये पहले मांगें थे। पीडित ने कुछ दिना के बाद 5 लाख एड़वास मेहता को दिए। थोडे थोडे करके 13 लाख रुपये आरोपितों के पास चले गए। दिशांत मेहता ने सोमबीर की पत्नि से कागज कार्यवाही करना शुरू कर दी। और विश्वास दिलवाया की हरियाणा विधानसभा में असिस्टेंट के पद निकलने पर आपको नौकरी मिल जाएगी। थोडे समय के बाद हरियाणा विधानसभा में भार्ती के फार्म निकलते है। जिसमें असिस्टेंट के पदो पर कोई पोस्ट नहीं थी।
उन्होंने कहां कि हरियाणा विधानसभा में असिस्टेंट की पोस्ट पर नौकरी लगवा देंगे लेकिन उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे। सौदा 15 लाख में तय हुआ। पांच लाख रुपये एडवांस देने तय हुए। सोमबीर ने बताया कि इस पर उसने कुछ दिन बाद तीन लाख नकद व दो लाख बैंक में जमा करवा दिए। इस तरह धीरे-धीरे करके दो लाख रुपये और भी दिए गए। उसे बोला गया कि हरियाणा विधानसभा में नौकरी के लिए जुलाई 2020 में विज्ञापन निकलेगा। विज्ञापन निकला तो उसमें असिसटेंट की पोस्ट नहीं निकली। इसकी जानकारी दिशांत व अनुज को देते है,उन्हे कहां जाता है की आपको हम सीधे ही भर्ती करवा देंगे। इसके बाद अनुज सोमबीर से 5 लाख रुपये उधार मांता है। सोमबीर साढ़े 4 लाख रुपये देता है। आरोपितों ने उससे साढ़े 13 लाख रुपये ले लिए थे। सोमबीर को जानकारी मिलती है। अनुज अपने परिवार के साथ घर को बेच कर चला जा है। पीड़ित उसके साथ हुई ठगी के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा है। जिस के उपर कोई सुनवाई नही होती है। सोमबीर शिकायत को लेकर अनिल विज,एसपी,डीसपी,सीएम,तक केस भेजता है। किसी भी प्रकार की सहायता न मिलने के बाद कोर्ट में केस दर्ज कर आरोपीयो के खिलाफ विभिन्न धाराओ के केस दर्ज कर लिया गया है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह का चौकाने वाला बयान ,”सुशांत ने खुद से फांसी नहीं लगाई”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.