इंडिया न्यूज, चण्डीगढ़।
Chief Minister Left VVIP Numbers : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी सादगी भरे जीवन जीने का एक और उदाहरण पेश करते हुुए आज मुख्यमंत्री के कार काफिले में शामिल चार गाड़ियों के 0001 नम्बर छोड़ने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा मंत्रिमंडल के बैठक में आए हरियाणा मोटर वाहन नियम 1993 में संशोधन पर आए एक एजेंडे पर चर्चा के दौरान की।
बाद में मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों में इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि आज से वाहनों के सभी वीवीआईपी नम्बर अब आम जनता के लिए उपलब्ध होंगे जो ई-आक्शन के माध्यम से लिए जा सकेंगे।
मुख्यमंत्री के अलावा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी अपनी गाड़ी का वीवीआईपी रजिस्ट्रेशन नम्बर आज से छोड़ने की घोषणा की है। इस प्रकार वीवीआईपी नम्बर रखने के शौकीन जनता के लिए 179 सरकारी गड़ियों के नम्बर ई-आक्शन से मिल सकेंगे। Chief Minister Left VVIP Numbers
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रस्ताव है कि सभी सरकारी गाड़ियों के नम्बर के लिए एचआर-जीओवी नाम से एक नई सीरीज शुरू की जाए ताकि सरकारी गाड़ियों की पहचान अलग से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अनुमान है कि ई-आक्शन से मिलने वाला 179 गाड़ियों के नंबरों से 18 करोड़ रुपए का राजस्व जनता के काम आएगा।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी की पहल पर एन.सी.आर. में गाड़ियां ग्रीन टेक्नोलाजी से चलें, इसके लिए फरीदाबाद की एक कम्पनी ने ग्रीन हाईड्रोजन का उत्पादन की शुरूआत भी कर दी है।
उन्होने बताया कि दो गाड़ियों में ग्रीन हाईड्रोजन के उपयोग की शुरूआत की गई है। जिनमें से एक गाड़ी प्रयोग तौर पर स्वयं नितिन गड़करी के पास है तथा गत दिनांक 4 अप्रैल को गडकरी ने गाड़ी में सवारी भी की है। इस अवसर पर सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक, डा. अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। Chief Minister Left VVIP Numbers
Read More : Panchkalyanak Festival : श्री आदिनाथ 1008 दिगंबर जैन मंदिर पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ
Read More : Disadvantages Of Selfie सेल्फी के चक्कर में लोग कराने लगे सर्जरी
READ Also : Eczema Disease Prevention : एग्ज़ीमा की बीमारी इन कारणों से बड़ सकती
Israel Hamas War: तेल अवीव में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय में हुई बैठक में शिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान…
Deepika Padukone की बेटी पर मज़ाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए फैंस ने किया ऐसा काम,…
Uttar Pradesh Viral News: दुल्हन पक्ष का आरोप है कि बारातियों ने खाने की व्यवस्था को…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के कारण हालात और बिगड़ते जा…