ADVERTISEMENT
होम / हरियाणा / CM Announced पटौदी में खोला जाएगा कॉलेज

CM Announced पटौदी में खोला जाएगा कॉलेज

BY: India News Editor • LAST UPDATED : November 14, 2021, 4:11 pm IST
ADVERTISEMENT
CM Announced पटौदी में खोला जाएगा कॉलेज

CM Announced

CM Announced संतों ने सदैव समाज को देने का भाव सिखाया

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

CM Announced हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की मांग पर पटौदी में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि हम केवल माध्यम मात्र हैं, सरकार का पैसा समाज का पैसा है। यह समाज के लिए है समाज के काम ही आना चाहिए। शनिवार को देर सायं पटौदी में आश्रम हरिमंदिर के संचालक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

CM Announced संतों के विचारों की होती पूजा

मुख्यमंत्री ने उनके स्वागत कार्यक्रम के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि संतों के जीवन में जन्मदिन या कोई विशेष उपलक्ष्य का प्रसंग नहीं होता है। उनका एक सहज महत्व होता है क्योंकि उनका जीवन इन उपलक्ष्यों से इतना ऊपर उठ चुका होता है कि संतों को उनकी शारीरिक आयु के बजाय उनके विचारों का जो प्रभाव है, उसके कारण उनको समाज में पूजा जाता है।

CM Announced संत अपने लिए कुछ नहीं मांगते

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जब भी संतों के सान्निध्य में पहुंचते हैं तो उनके मन में सदैव संत विचार के रूप में ऐसे विचार लेने की इच्छा रहती है जिनके माध्यम से वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही प्रकार से कर सकें। उन्होंने एक पौराणिक प्रसंग का संदर्भ देते हुए कहा कि संत सदैव आपको आपके कर्तव्यों का बोध कराने व समाज को देने का भाव सिखलाते हैं। उन्होंने कहा कि संत अपने लिए कुछ नहीं मांगते, उनका जीवन सदैव समाज के लिए समर्पित होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने स्वामी धर्मदेव जी से निवेदन किया है कि उपरोक्त ट्रस्ट के पीपली स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 14 अगस्त, 2022 को विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिसमें प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आश्रम हरिमंदिर में बनाए जा रहे सभागार में सेंट्रलाइज्ड एसी की सुविधा सुनिश्चित करने का दायित्य पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता को देते हुए कहा कि आप इस क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं इसलिए यह कार्य आपके माध्यम से होना चाहिए।

स्वामी धर्मदेव ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक राजनेता व राजतंत्र की नई परिपाटी की स्थापना कर समाज को एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि दूसरों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करना और इस सेवा के बदले में कुछ भी पाने की इच्छा नहीं रखना, यही सच्ची सेवा है। मुख्यमंत्री संतों द्वारा दिखाए गए इस पथ पर नि:स्वार्थ भाव से आगे बढ़ रहे हैं। समाज के कल्याण व वंचितों के उत्थान के लिए उनके द्वारा बनाई गई कल्याणकारी नीतियां अन्य राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Also Read  : हरियाणा सरकार गांव-गांव बांटेगी फोगिंग मशीन

Connect With Us : Twitter Facebook

 

Tags:

Haryana CM

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT