संबंधित खबरें
Haryana Fraud News: ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी, पुलिस ने कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 9 आरोपी दबोचे
'सुनो मैं पानी…', दुल्हन ने सुहागरात पर सब्र की सारी हदें की पार! फिर दूल्हे ने शेयर की ऐसी कहानी सुनकर लोगों के छूटने लगे पसीने
साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, फिर रिमोट से कर दिया धमाका, बच्चों के शैतानी दिमाग से हिला हरियाणा का यह जिला
‘सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग…’, BJP विधायक सतपाल जांबा ने निकाले ऐसे घटिया शब्द, सुनते ही जनता करने लगी थू-थू; देखें Video
सड़क हादसे में सरकारी स्कूल की शिक्षिका की मौत, निजी स्कूल की बस ने मारी टक्कर
Haryana Unemployment Allowance 2024: हरियाणा सरकार से बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता योजना, जल्द करें आवेदन
इंडिया न्यूज, Haryana News। HBSE 10th Result : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने 10वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विशेषतौर पर पूरे प्रदेश में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले 9 विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हमारी बेटियां लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम ला रही हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों पर रहने वाले 9 छात्रों में से भी 8 बेटियां हैं। बेटियां लगातार हर क्षेत्र में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 10th Result) ने शुक्रवार सांय 5 बजे 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड का 10वीं कक्षा परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा। इन परिणामों में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लड़कों का परीक्षा परिणाम 70.50 प्रतिशत रहा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च-अप्रैल-2022 में किया गया था। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोरोना होने के चलते पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की थी। इन परीक्षाओं में 40 अंक के आब्जेक्टिव तथा 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे गए थे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए रखे गए थे।
बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध है। प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं परीक्षा में तीन लाख 26 हजार 487 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से दो लाख 38 हजार 932 उत्तीर्ण हुए एवं 19 हजार 679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है।
10वीं की परीक्षा में एक लाख 50 हजार 319 छात्राओं में से एक लाख 14 हजार 629 पास हुई जिनका पास प्रतिशत 76.26 रहा, जबकि एक लाख 76 हजार 160 छात्रों में से एक लाख 24 हजार 303 पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 70.50 रहा।
छात्राओं ने छात्रों से 05.70 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 63.54 तथा प्राईवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 88.21 रहा है। वही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 74.06 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 71.35 रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं के परीक्षा परिणाम में भिवानी जिले के ईशरवाल गांव की अशिमा ने 499 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है।
चरखी दादरी के गांव भांडवा की सुनैना, जींद के उचाना मंडी की खुशी व कैथल के सिशमोर की मंजू ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
तृतीय स्थान सोनीपत के हलालपुर की सुहानी, हिसार के बिठमडला की रीना, हिसार के मदनहेड़ी के लवकुश, हिसार के शिवनगर की हिंमाशी व भिवानी जिला के गांव मंढ़ाणा की हिमानी ने 496 अंक अर्जित करके तीसरा स्थान पाया है। पास प्रतिशत में सोनीपत जिला टॉप पर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.