- नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा
- टाप 3 में लड़कियों ने मारी बाजी
इंडिया न्यूज, Haryana News। HBSE 12th Result-2022 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-2022 में संचालित हुई सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने परीक्षा में सफल होने वाले तमाम विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टाप 3 में लड़कियों का होना महिला सशक्तीकरण का बड़ा उदाहरण
उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफलता जीवन में महत्वपूर्ण है क्योंकि परीक्षा हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाप 3 में लड़कियों ने बाजी मारी है। यह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण है। लड़कियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वह हर क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं।
इतने अंकों के साथ बेटियों ने पाई सफलता
उल्लेखनीय है कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही के.सी.एम. पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, निडाना, रोहतक की छात्रा काजल ने 498 अंक प्राप्त किए।
एस.डी.कन्या. महाविद्यालय नरवाना, जीन्द की छात्रा मुस्कान व बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, पेहवा, कुरूक्षेत्र की छात्रा साक्षी ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है तथा तृतीय स्थान टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार की छात्रा श्रुति व बाल विद्या निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, खाम्भी, पलवल की छात्रा पूनम ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। वे निराश न हों और पुन: मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
2,45,685 परीक्षार्थियों में से 2,13,949 हुए उत्तीर्ण
बता दें कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा है। सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए एवं 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है।
1,17,228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 हुई पास
इस परीक्षा में 1,17,228 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,06,102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई, इनका पास प्रतिशत 90.51 रहा।
1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 हुए पास
जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए तथा 1,4911 की कम्पार्टमेंट आई। इनका पास प्रतिशत 83.96 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 प्रतिशत ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सीएम मान और केजरीवाल ने पंजाब से नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वोल्वो बसों को दिखाई झंडी
ये भी पढ़े : विपक्ष का ऐलान, राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतारा जाएगा साझा उम्मीदवार
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube