ये भी पढ़े : कर्नाटक में भाजपा ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, कांग्रेस एक पर सिमटी
ये भी पढ़े : दिल्ली में चुनाव की बैठक खत्म, कुछ ही देर में आ सकता है फैसला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
संबंधित खबरें
कैसा रहा Om Prakash Chautala का सियासी सफर? किस्से सुनकर रह जाएंगे हैरान
Om Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन! राजनीति में शोक की लहर
नहीं सहेगा राजस्थान, कांग्रेस का BJP पर हमला, सरकार के वादों की पोल खोलने का अभियान"
गोलीकांड में बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल को क्यों हुई धार्मिक सज़ा? जानें क्या थी वजह
Jind News: जींद में पराली जलाने पर 163 किसानों पर FIR, 3.45 लाख का जुर्माना वसूला
Haryana Crime News: गन्नौर में तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, 2 घायल
डॉ रविंद्र मलिक, चंडीगढ़: भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार आसानी से चुनाव जीते तो वहीं बचे हुए सरप्लस वोट कार्तिकेय के खाते में चले गए और इसके बाद जो घटित हुआ वह अपने आप में इतिहास बन गया है। वहीं कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई शुरू से ही भाजपा के पक्ष में नजर आ रहे थे और उन्होंने खुलकर कार्तिकेय के पक्ष में वोट की। वहीं अब जब कार्तिकेय जब राज्यसभा पहुंच गए हैं तो उनके राजनीतिक करियर का ये बेहतरीन आगाज है।
वहीं अब ये सवाल रह रह कर उठा है कि कांग्रेस के किस विधायक का वोट रद्द हुआ है। ये किसी के कहने पर हुआ है या फिर गलती से ऐसा हो गया। कारण चाहे कुछ भी रहा है लेकिन कांग्रेस के एक गलत वोट ने अजय माकन की राज्यसभा सीट से उनको मरहूम कर दिया है। अब नजर इस बात पर रहेगी किसके ऊपर शक की सुई रहेगी।
कार्तिकेय शर्मा की राजनीतिक पारी का सफल आगाज हो गया है। लिहाज अब वो राज्यसभा पहुंच गए हैं तो प्रदेश के मुद्दों वो वहां उठाएंगे। उनको राज्यसभा तक पहुंचाने में उनके पिता का पर्दे के पीछे अहम योगदान है। उनको चुनाव के पीछे पूरी रणनीति उनके पिता व पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर विनोद शर्मा ने बनाए और वो कांग्रेस को बांधने में सफल रहे। उनको राजनीतिक कौशल से कौन परिचित नहीं है। कभी एक समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले विनोद शर्मा ने साबित कर दिया कि सियासी गलियारों में आज भी कोई उनका सानी नहीं है और उनकी राजनीतिक धार आज भी उतनी ही तेज है।
कांग्रेस के दो विधायकों पर जजपा की तरफ से चुनावी एजेंट बनाए गए दिग्विजय चौटाला ने गलत तरीके से वोटिंग के आरोप लगाए थे और इसके बाद मामला निर्वाचन आयोग, दिल्ली पहुंच गया। वहां मामले को लेकर सुनवाई होनी थी लेकिन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यसभा चुनाव में कुछ इसी तरह के मामले की सुनवाई पहले होनी निर्धारित हुई। देर चुनाव आयोग ने दिग्विजय चौटाला द्वारा उठाई गई आपत्ति को क्लीयर कर दिया।
इसके बाद जब हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू हुई तो करीब सवा दो बजे कार्तिकेय के जीतने की जानकारी सामने आई। इसके बाद चुनाव आयोग के सीईओ अनुराग अग्रवाल ने भी इसको कंफर्म कर दिया। इसके बाद करीब ढ़ाई बजे कांग्रेस के विधायक बीबी बतरा ने साफ किया कि उनके उम्मीदवार तीसरे स्थान पर हैं और कार्तिकेय चुनाव जीत गए हैं। ऐसे में जहां 10 जून को शाम 5 बजे काउंटिंग शुरू होनी थी, करीब 12 बजकर 40 मिनट पर मतगणना शुरु हुई।
कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने वोटों की फाइनल गिनती से पहले ही सोशल मीडिया पर पार्टी के अजय माकन की जीत को लेकर पोस्ट डालनी शुरु कर दी। कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसी तरह की जानकार सामने आई। पार्टी के सीनियर नेताओं के अकाउंट पर निरंतर इस तरह की पोस्ट वाय़रल हुई लेकिन जैसे ही फाइनल रिजल्ट आया, कांग्रेस नेताओं की हालत पतली हो गई। पार्टी के नेताओं ने यह कह के पीछा छुड़ाया कि वोटों की काउंटिंग को लेकर उनको गलतफहमी हो गई थी।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सीएम मनोहर लाल खुलकर कार्तिकेय शर्मा के साथ शुरू से ही थे। उन्होंने कार्तिकेय को बधाई दी और कहा कि वो प्रदेश के मुद्दों को राज्यसभा में उठाएंगे । ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो हर समस्या व आमजन से जुड़े मुद्दों को वहां उठाएंगे। वहीं ये बता दें कि चुनाव जीतने के बाद खुद सीएम व कार्तिकेय दोनों एक साथ मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान भाजपा के जीते हुए उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार भी मौजूद रहे। चुनाव जीतने के बाद सीएम ने उनको लड्डू खिलाकर मुहं मीठा करवाया।
ये भी पढ़े : कर्नाटक में भाजपा ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत, कांग्रेस एक पर सिमटी
ये भी पढ़े : दिल्ली में चुनाव की बैठक खत्म, कुछ ही देर में आ सकता है फैसला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.