संबंधित खबरें
फॉर्च्यूनर गाड़ी को भेजा बिना हेलमेटका चालान! गाड़ी मालिक भी हुआ हैरान
सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को इस बार मिलेगी ये खास सुविधा, यहां लें पूरी जानकारी
बिना नंबर प्लेट वाहनों पर पुलिस का शिकंजा, काटे चलान ,3 मोटरसाइकिल जब्त
रुड़की में हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौके पर मौत
जींद में अवैध स्लॉटर हाउस का भंडाफोड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने मारा छापा
दादरी में लंबे समय से चल रहा था दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, 8 लोग हुए घायल
इंडिया न्यूज, नूंह:
Cop Dominance at Filling Station: जिला मुख्यालय नूंह स्थित दिल्ली-अलवर मार्ग पर शहीदी पार्क के करीब नूंह फिलिंग स्टेशन पर एक बावर्दी जेड.ए. खान नामक पुलिस अधिकारी सीएनजी भरवाने की लगी लाईन को धत्ता बताते हुए गलत दिशा में आकर पुलिसिया लहजे में सीएनजी भरवाने का सेल्समैन बंटी पर दबाव बनाया और सेल्समैन के ऐतराज जताने व पम्प मेनेजर से आदेश दिलाने की बात से पुलिस अधिकारी तेश में आकर अपना आपा खो बैठा और एक अन्य वाहन में आये पुलिस कर्मियों की मदद से सेल्समेन को जबरन गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये और पम्प पर दहशत फैलाते हुए धमकी देकर चले गये।
घटना के बाद पम्प पर दहशत फैल गई और सेल्समैन के कुछ समय बाद पम्प पर वापिस आने से पम्प के गुरूग्राम निवासी स्वामी अनिल शर्मा को स्थिति से अवगत कराया। घटना की तमाम जानकारी पम्प पर लगे तीसरी आंख(सीसीटीवी) कैमरे में कैद हो गई और सेल्समैन बंटी ने शहर पुलिस को सीसीटीवी फुटैज व लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की फरियाद की है।
त्योहार के ऐन मौके पर खाकी की दबंगई का मामला सोशल मीडिया व विभिन्न प्रचार माध्यम पर जमकर वायरल हो रहा है। इस बारे में नूंह शहर पुलिस थाना के मुंशी ने शनिवार देर सांय घटना की शिकायत मिलने की पुष्टि की है और साथ ही कहा कि थाना के एएसआई जगदीश मामलें की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.