• कांग्रेस के दो विधायकों की वोटिंग पर उठे सवाल, आब्जर्वर ने दी क्लीन चिट तो कार्तिकेय ने चुनाव आयोग का रुख किया
  • दिग्विजय चौटाला और रिटर्निंग अधिकारी में हुई झड़प तो गौतम ने भी दिग्विजय को दिया ताना

डा. रविंद्र मलिक, Haryana News। Haryana Rajya Sabha Elections-2022 : हरियाणा में 10 जून को राज्यसभा चुनाव को लेकर शाम तक सबकी सांस अटकी रही। सुबह से लेकर शाम तक वोटिंग के दौरान कई तरह की उठा पटक देखने को मिली। पल पल घटित हुए नए घटनाक्रम को देखकर लगा कि कुछ भी घटित हो सकता है। कई ऐसे मौके पर भी जब माहौल तनाव ग्रस्त दिखा।

राज्यसभा (Rajya Sabha Election) की दूसरी सीट के लिए निर्दलीय व मजबूत दावेदार कार्तिकेय शर्मा (Kartikey Sharma) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधी टक्कर थी। उनको समर्थन देने वाली जजपा के दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) उनकी तरफ से चुनावी एजेंट थे। पूरे दिन कांग्रेस के विधायकों द्वारा गलत वोटिंग का मामला निरंतर चर्चा में रहा। वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियों की हर वोट पर नजर थी कि कहीं गलत वोटिंग तरीके से ये रद्द नहीं हो जाए।

दिग्विजय चौटाला और रिटर्निंग अधिकारी नांदल में जमकर हुई बहस

वोटिंग के दौरान एक बेहद हैरान कर देने वाला वाक्या घटित हुए। पोलिंग के दौरान एजेंट बनाए गए दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) केबिन में बैठे थे तो रिटर्निंग अधिकारी आरके नांदल ने उनको बैठने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पीछे होकर बैठिए। अपनी कुर्सी पिछे दीवार के साथ लगाकर बैठो।

आपके आगे बैठने के कारण दूसरों की वोट दिखने की संभावना है। इस पर चौटाला ने कहा कि वो ठीक बैठे हैं और वो जानबूझकर आगे नहीं बैठे हैं। उनका बैठने का तरीका सही व ऐसा ही है। इस दौरान दोनों में तीखी बहस हुई। वहीं बीच में अशोक अरोड़ा बोले तो दिग्विजय बोले बीच में मत बोलो और भी कोई बात है तो फिर बाहर मिलो।

गौतम बोले-अब मैं दिग्विजय को अपना वोट दिखाऊंगा

जब जजपा के राम कुमार गौतम (Ram Kumar Gautam) वोट डालने गए तो उनको कहा गया कि वो अपनी वोट पार्टी के चुनावी एजेंट बनाए गए दिग्विजय चौटाला को दिखाएंगे।

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि गौतम की उनके भाई दुष्यंत और उनसे कतई नहीं बनती। इसके बाद गौतम बोले तो अब मुझे अपनी वोट इसको दिखानी पड़ेगी। हालांकि दिग्विजय शिष्टाचारवश प्रमाण भी किया था लेकिन गौतम का गुस्सा जारी था।

बलराज कुंडू को लेकर पूरा दिन रही खींचतान

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को लेकर पूरा दिन पेंच फसा रहा। कुंडू ने वोटिंग शुरू होने के बाद ही अपने पत्ते खोले। कुंडू करीब साढ़े ग्यारह बजे विधानसभा के नीचे पहुंचे।

उन्होंने गाड़ी से उतरकर कहा कि वो किसी को वोट नहीं डालेंगे। वो ना तो कांग्रेस को वोट डालेंगे और ना ही जजपा-भाजपा समर्थित उम्मीदवार को। कुंडू को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों पक्ष निरंतर लगे रहे।

जब उन्होंने वोट डालने से पूरी तरह इंकार कर दिया तो करीब 2 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और होम मिनिस्टर अनिल विज मनाने पहुंचे लेकिन कुंडू नहीं माने। अंतत: कुंडू ने वोट नहीं किया।

कांग्रेस के दो विधायकों पर लगे वोटिंग गोपनीयता भंग करने के आरोप

वहीं कांग्रेस (Congress) के विधायकों किरण चौधरी और बीबी बतरा दोनों पर वोटिंग के नियमों और गोपनीयता भंग करने के आरोप लगे। इसको लेकर दिग्विजय चौटाला ने आब्जर्वर को शिकायत दी। शिकायत में कहा गया दोनों अपनी वोट अपने पोलिंग एजेंट के अलावा दूसरे को भी दिखाई जो कि नियमों के खिलाफ है। इस पोलिंग की गोपनीयता भंग हुई है।

कांग्रेस विधायकों ने निराधार बताए आरोप

मामले को लेकर पूरा दिन माहौला गमार्या रहा। जहां भाजपा और जजपा ने निरंतर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि ऐसा करना गलता था लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं।

हालांकि बाद में मामले को लेकर आब्जर्वर ने शिकायत को गलत पाया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने इससे असंतुष्टि जताते हुए मामले चुनाव आयोग में सेकंड अपील की। मामले के चलते वोटिंग होल्ड पर रही।

कुलदीप बिश्नोई को लेकर पूरे दिन रही चर्चा

हालांकि ये बाद में पता चला कि कुलदीप ने किसको वोट डाली। सवाल ये चर्चा में था कि क्या उन्होंने क्रॉस वोटिंग की है और वोट निर्दलीय कैंडिडेट को डाली है। मामले को लेकर दिन भर सुगबुगाहट रही।

ये भी बात सुनने में आई कि पार्टी प्रभारी विवेक बंसल ने वोटिंग से पहले कुलदीप की वोट रद्द करने की मांग की। बाद में पूछने पर बंसल ने इस तरह की किसी भी बात से इंकार कर दिया। लेकिन देर शाम तक ये साफ नहीं हो पाया कि वोट किसको डाली।

ये भी रहा खास

  1. भाजपा के घनश्याम दास की जगह वोट डालने के लिए किसी और को बुलाया गया। इसके पीछे कारण था कि उनके हाथ कांपते हैं और ऐसे में कोई दूसरा उनकी वोट उनके स्थान पर डाल सकता था।
  2. सबसे पहले वोट डालने वालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ज्ञानचंद गुप्ता व कुलदीप बिश्नोई शामिल रहे तो अंतिम वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डाली।
  3. कांग्रेस के विधायकों की वोट रद्द करने के मामले भाजपा व जजपा ने भी चुनाव आयोग में शिकायत दी
  4. शाम को सीएम मनोहर लाल एक बार फिर से विधानसभा पहुंचे
  5. कार्तिकेय के पिता विनोद शर्मा ने पूरे दिन बेटे के लिए मोर्चा संभाला
  6. रिटर्निंग अधिकारी आरके नांदल की भूमिका पर निरंतर सवाल उठे

ये भी पढ़े : दो कांग्रेस विधायकों के वोटिंग पैटर्न पर उठे सवाल, वोट रद्द करने और रिटर्निंग अधिकारी की चुनाव आयोग को शिकायत

ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube